Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ही असली चैम्पियन! जिस पिच पर खड़े नहीं हो पाए बल्लेबाज, वहां खेली धुआंधार पारी

शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव एक बार फिर टीम इंडिया के लिए रॉकस्टार साबित हुए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों की तेज़ पारी खेली, ये तब हुआ जब इस मुश्किल पिच पर कई बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखे.

Advertisement
Suryakumar Yadav (PTI) Suryakumar Yadav (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज़ में आखिरी परीक्षा चल रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुई टी-20 सीरीज़ का बुधवार को पहला मुकाबला खेला गया, इसमें टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. तिरुवनन्तपुरम में हुए इस मैच में लो स्कोर देखने को मिला, लेकिन मुकाबला दिलचस्प रहा.

इस मैदान की पिच काफी मुश्किल थी, तभी साउथ अफ्रीका सिर्फ 106 ही रन बना पाई. लेकिन इस मुश्किल पिच पर भी टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव छा गए, उन्होंने अफ्रीकी बॉलर्स पर जमकर प्रहार किया. 

सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 33 बॉल में 50 रन बनाए, इसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. सूर्यकुमार ने इस दौरान अपने ट्रेडमार्क शॉट भी खेले. जिस वक्त वह खेल रहे थे, तब मानो लगा कि वह किसी दूसरी पिच पर ही बल्लेबाजी कर रहे थे क्योंकि बाकी बल्लेबाज तो यहां पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. 

Advertisement

क्लिक करें: चोट ने किया परेशान, टी-20 वर्ल्डकप की टीम बदलेगा भारत? ये है आखिरी मौका


ज़बरदस्त फॉर्म में हैं सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया में जब से सूर्या की एंट्री हुई है, तभी से वह रनों का अंबार लगाए हुए हैं. हर पारी में उनका एक नया अंदाज़ देखने को मिलता है. अभी तक टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव 32 मैच में 976 रन बना चुके हैं, उनके नाम 1 सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी भी हैं. 

साल 2022 में भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन सूर्या ने ही बनाए हैं. इस साल सूर्यकुमार यादव ने 21 मैच में 732 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 40 से अधिक का रहा है. इसी साल उनके नाम 1 शतक और 5 अर्धशतक हैं. 

तिरुवनन्तपुरम में फेल हुए बल्लेबाज

टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बॉलिंग का फैसला लिया, इसके बाद टीम इंडिया के बॉलर्स अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे. सिर्फ 9 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका की आधी टीम आउट हो गई, इस झटके से अफ्रीकी बल्लेबाज उबर ही नहीं पाए. पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 106 ही रन बना पाई.

जवाब में टीम इंडिया ने 17वें ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, भारत की ओर से केएल राहुल ने भी 51 रनों की पारी खेली, लेकिन यह पारी 56 बॉल में आई. केएल राहुल के मुताबिक, यह पिच बैटिंग करने के लिए काफी मुश्किल थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement