टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना की गिनती सबसे बेहतरीन फील्डर्स में होती रही है. सुरेश रैना को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे दो साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी भी उनकी फिटनेस का जवाब नहीं. इस बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में सुरेश रैना ने एक कमाल का कैच पकड़ा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के मुकाबले में सुरेश रैना ने कमाल का कैच पकड़ा. इंडिया लीजेंड्स की ओर से फील्डिंग करते हुए जब सुरेश रैना प्वाइंट पर खड़े थे, उस वक्त बेन डंक का कमाल का कैच लपका, सुरेश रैना पूरी तरह से हवा में जब उन्होंने यह कैच पकड़ा.
सुरेश रैना ने इसके बाद अपने ही अंदाज़ में इसका जश्न मनाया. इंडिया लीजेंड्स के सचिन तेंदुलकर समेत अन्य प्लेयर्स भी हैरान रह गए और कैच लपकने के बाद सुरेश रैना को बधाई देने के लिए पहुंचे. सुरेश रैना ने जब बैन डंक को आउट किया, तब वह कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे.
बेन डंक ने 26 बॉल में 46 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने पहले सेमीफाइनल मैच में 17 ओवर में 136 रन बना लिए हैं, बारिश की वजह से मैच बुधवार को पूरा नहीं हो सका जो अब गुरुवार को पूरा होगा.
सुरेश रैना का रहा है कमाल का करियर
सुरेश रैना ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया था. अभी कुछ वक्त पहले ही वह फ्रेंचाइजी लीग से भी अलविदा कह चुके हैं. अब सिर्फ सुरेश रैना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में हिस्सा ले रहे हैं.
अगर सुरेश रैना के करियर की बात करें तो वह टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक माने गए, साथ ही लंबे वक्त तक उन्होंने फिनिशर की भूमिका अदा की. सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 वनडे मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 5615 रन रहे हैं. जबकि 78 टी-20 मैच में 1605 रन सुरेश रैना के नाम रहे.
aajtak.in