Indian Premier League: सुप्रीम कोर्ट में डाली गई आईपीएल को बंद करने की याचिका, चीफ जस्टिस बोले- हम नहीं कर सकते सुनवाई...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन कोरोना महामारी से काफी प्रभावित रहा था. पिछले साल का आईपीएल दो चरणों में खेला गया था. भारत में खेले गए मुकाबले को लेकर खूब बवाल मचा था और इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई करते हुए बीसीसीआई को बड़ी राहत दी है.

Advertisement
IPL Trophy IPL Trophy

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 कोरोना महामारी से काफी प्रभावित रहा था. पिछले साल का आईपीएल दो चरणों में खेला गया था. पहला स्टेज भारतीय जमीं पर खेला गया था. वहीं बाद में कई खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते बचे हुए मुकाबले यूएई में कराए गए थे. भारत में खेले गए मुकाबले को लेकर खूब हो-हल्ला हुआ था और इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई थी.

Advertisement

अब सुप्रीम कोर्ट पिछले साल दायर एक याचिका पर सुनवाई हुई. इस याचिका में सौरव गांगुली, जय शाह और केंद्र सरकार को देश के छह शहरों में आयोजित हुए आईपीएल मैचों पर रोक लगाने का निर्देश देने की मांग की गई थी. याचिका में सौरव गांगुली और जय शाह के खिलाफ आईपीएल मैच आयोजित करने और कोविड के दौरान जान जोखिम में डालने के लिए आपराधिक कार्रवाई करने की भी गुजारिश की गई थी.

पूरे मामले को परखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को राहत देते हुए आगे की सुनवाई करने से इनकार कर दिया. भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित का मानना था कि इस याचिका का अब कोई मतलब नहीं रह गया है. यूयू ललित ने यह भी कहा कि आईपीएल 2021 का आयोजन बायोबबल में किया गया था और खिलाड़ियों को लेकर काफी सावधानी बरती गई थी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में ऐसे हुई पूरे मामले की सुनवाई:

अधिवक्ता श्रीकांत प्रसाद- यह याचिका कोविड के दौरान दायर किया गया था.

सीजेआई- आईपीएल आयोजित करने की अनुमति वापस क्यों ली जाए?

सीजेआई- आपने सही कहा लॉकडाउन था. आज हम उस मुद्दे पर विचार नहीं कर सकते क्योंकि लॉकडाउन समाप्त हो गया है. आपकी याचिका में तो यह कहा गया है कि आईपीएल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दें.

बेंच- आप कह रहे हैं कि आईपीएल कराने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाओ. याचिका का कोई अर्थ नहीं रह गया है. हमें हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं दिखता.

काउंसलर- देखना होगा कि आईपीएल क्यों कराया गया?

सीजेआई- जहां तक मुझे पता है आईपीएल मैच बायोबल में आयोजित किए जाते हैं और बड़ी सावधानी बरती जाती है. हां इसके बावजूद कुछ खिलाड़ी संक्रमित हुए थे. यह संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गई इजाजत थी. एक समय पर कोई गतिविधि नहीं हो रही थी, लेकिन फिर बाद में ढील भी दी गई.

बेंच- हम इसकी सुनवाई नहीं कर सकते.

सीएसके ने जीता था खिताब

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम किया था. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराया. धोनी की टीम जहां चौथी बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही थी. वहीं केकेआर का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था.

Advertisement

(इनपुट: कानू सारदा)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement