Sunil Gavaskar speaks on India vs England 5th London test: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए 5वें टेस्ट मैच में 6 रनों से जीत मिली. इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई. मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे. लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया और आखिरी मैच में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया.
टीम इंडिया को केनिंग्टन ओवल में मिली जीत पर आजतक के विक्रांत गुप्ता ने भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर से बातचीत की, जिसमें गावस्कर ने मैच का विश्लेषण और टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की.
सुनील गावस्कर ने क्या कहा?
सुनील गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. जो रूट और जेमी स्मिथ आउट हुए तो मैच पलट गया. इन दो विकेटों के गिरने के बाद मैच भारत के पलड़े में आ गया.
उन्होंने कहा कि मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीतने के लिए महज 35 रनों की जरूरत थी. इसलिए डर लग रहा था कि अगर जेमी स्मिथ चलते हैं तो टीम इंडिया का जीतना मुश्किल हो जाएगा. लेकिन, मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया. जेमी स्मिथ को महज दो रन पर आउट कर दिया और वहीं से खेल पलट गया. क्योंकि स्मिथ आखिरी पलों में गेमचेंजर साबित हो सकते थे.
सुनील गावस्कर ने कहा कि ये टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत है. इसकी तुलना अन्य सीरीज से नहीं की जा सकती. मुझे अच्छा नहीं लगेगा. क्योंकि हर जमाने में अलग-अलग चैलेंज होते हैं, परिस्थितियां अलग होती हैं. पिच अलग होते हैं, प्लेइंग कंडीशन अलग होते हैं.
उन्होंने कहा कि शुभमन गिल ने बेहद समझदारी से कप्तानी की. उन्होंने न सिर्फ अपने खिलाड़ियों को सही दिशा दिखाई बल्कि मंच पर अपनी जिम्मेदारी भी पूरी ईमानदारी से निभाई.
विक्रांत गुप्ता