Sunil Gavaskar on Virat Kohli Rohit Sharma: न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप (0-3) से हारने के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. इसी बीच लीजेंड सुनील गावस्कर ने आजतक पर कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिसने भारतीय क्रिकेट जगत में सनसनी सी मचा दी है.
गावस्कर ने खुलकर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर को लेकर बात की. बता दें न्यूजीलैंड सीरीज में रोहित और कोहली फ्लॉप रहे थे. रोहित ने 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बनाए. जबकि कोहली ने 93 रन बनाए. मगर गावस्कर ने दोनों का सपोर्ट ही किया है. आइए जानते हैं गावस्कर ने आजतक पर कौन से 5 बड़े बयान दिए हैं...
गावस्कर ने बताई विराट कोहली की कमी
मगर लीजेंड सुनील गावस्कर ने रोहित-कोहली का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि आप उन दोनों पर ही क्यों अंगुली उठा रहे. जो दलीप ट्रॉफी में खेले उन्होंने भी क्या किया.
गावस्कर ने कोहली की कमी भी बताई.
उन्होंने कहा, 'विराट कोहली में कोई दिक्कत नहीं है. उनकी सबसे बड़ी कमी उनकी किस्मत है. उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे पा रही है. विराट कोहली ने बेंगलुरु में 70 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वो फ्लॉप हो गए. अब वो क्रीज पर आते हैं और ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते.'
गावस्कर ने कहा, 'विराट की तकनीक में कोई कमी नहीं है. जब आपका साथ किस्मत नहीं देती है तो आप कुछ नहीं कर पाते. कई बार जिंदगी में खराब फॉर्म आती है. ऐसे में वही खिलाड़ी महान होता है तो खराब फॉर्म से बाहर निकलकर कमाल करता है. इससे पता चलता है कि आप कितने शानदार खिलाड़ी हैं.'
रोहित ना खेलें तो कप्तान ही बदल देना चाहिए
हाल ही में खबरें आई हैं कि कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती 1 या 2 टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में गावस्कर ने BCCI को कप्तान ही बदलने की दे दी है. उन्होंने कहा कि अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो फिर कमान किसी दूसरे को सौंप देनी चाहिए. यानी कप्तान ही बदल देना चाहिए.
गावस्कर ने कहा, 'कप्तान को पहला टेस्ट खेलना जरूरी होता है. अगर लीडर पहली ही लड़ाई में उपलब्ध नहीं तब डेप्युटी लीडर को लेना, उस पर जो प्रेशर बनता है वह अलग होता है. उसके (उपकप्तान) लिए फिर जिम्मेदारी लेना आसान नहीं होगा. हम यह पढ़ते आए हैं कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, शायद दूसरे में भी नहीं खेलेंगे.'
उन्होंने कहा, 'अगर ऐसी बात है तो मैं यह कहता हूं कि अभी-अभी भारतीय चयन समिति को यह बोलना चाहिए कि आपको आराम करना है, आराम करिए, पर्सनल रीजन है तो उन्हें देखिए. लेकिन अगर आप दो तिहाई मैच मिस कर रहे हैं तो इस दौरे के लिए आप सिर्फ खिलाड़ी के नाते जाइए. हम इस दौरे का कप्तान जो उपकप्तान है उसे बनाएंगे. क्योंकि क्लैरिटी होनी चाहिए.'
गावस्कर ने कहा, 'बिल्कुल सही. मैं यही कह रहा हूं. भारतीय क्रिकेट सबसे जरूरी हैं. यदि न्यूजीलैंड सीरीज हम 3-0 से जीतते तो बात अलग होती. क्योंकि हम हार गए हैं तो कप्तान के होने की जरूरत है. कप्तान को टीम को एकजुट करना होगा. अगर शुरू में कप्तान नहीं है तो बेहतर है कि किसी और को कप्तान बनाओ.'
गावस्कर ने कोच गौतम गंभीर पर साधा निशाना
गावस्कर ने कोच गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल पर भी सवाल उठाए. उनका कहना है कि आंकड़े खुद पूरी कहानी पेश कर रहे हैं. गावस्कर ने कहा, 'आंकड़े देख लो वे खुद पूरी कहानी बता रहे हैं. लंबे समय बाद भारत को श्रीलंका से वनडे सीरीज में हार मिली है. अब यहां पर हार मिली, बहुत बुरी हार. इसलिए मुझे लगता है कि आंकड़े खुद ही बोल रहे हैं.'
टीम मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराते हुए गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर एक टीम में थिंक टैंक होता है. शायद कप्तान, उपकप्तान और कोच.. ये लोग फैसले लेते हैं. कभी कभार कप्तान आखिरी समय पर कुछ फैसले करता है. हो सकता है कि वह किसी को बैटिंग में ऊपर भेजना चाहता है.अगर यह काम करता है तो महान फैसला कहलाता है. अगर नहीं करता है तो बुरा दिखता है. मुझे लगता है कि ये फैसले थिंक टैंक ने लिए होंगे.'
WTC फाइनल के बारे में क्या कहा?
न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन गंवा दी है. अगर भारतीय टीम को WTC के फाइनल में जगह बनानी है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी.
ऐसे में जब गावस्कर से पूछा गया कि क्या भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है? इसके जवाब में पूर्व कप्तान ने कहा, 'बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी पर फोकस करो और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप भूल जाओ.'
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर कही ये बात
पूर्व कप्तान गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीत पाएगी. अगर टीम ऐसा करती है तो मैं चांद पर पहुंच जाऊंगा. लेकिन 4-0 मुश्किल लग रहा है. भारत यहां 3-1 कर सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी.'
लीजेंड गावस्कर ने आगे कहा, 'भारत को फिलहाल सिर्फ ऑस्ट्रेलिया पर फोकस करना चाहिए. आप चाहे 1-0, 2-0, 3-1 या 2-1 से जीते लेकिन आपको जीतना होगा. क्योंकि भारतीय क्रिकेट फैंस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत ही राहत दिला सकती है.'
aajtak.in