IND vs SA Cuttack T20: पिछली बार इंडिया-अफ्रीका के बीच कटक में हुआ था बवाली मैच, धोनी बोले थे- फैन्स को मजा आ रहा होगा

भारत ने कटक में साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ पिछला टी20 मैच 2015 में खेला था. इसमें भारतीय टीम को 6 विकेट से शिकस्त मिली थी. यह मुकाबला काफी बवाली भी हुआ था...

Advertisement
IND vs SA Match controversy 2015 (Twitter) IND vs SA Match controversy 2015 (Twitter)

श्रीबाबू गुप्ता

  • कटक,
  • 11 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • कटक में अब तक दो टी20 इंटरनेशनल मैच हुए
  • टीम इंडिया ने एक जीता और एक में उसे हार मिली

IND vs SA Cuttack T20: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जून को खेलना है. यह मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस मैदान पर इंडिया और अफ्रीका के बीच दूसरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. 

भारत ने कटक में अफ्रीकी टीम के खिलाफ एकमात्र मैच 5 अक्टूबर 2015 को खेला था. इसमें भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. यह मुकाबला काफी बवाली भी हुआ था, जिसके कारण दुनियाभर में भारत की काफी आलोचना भी हुई थी.

Advertisement

दरअसल, 2015 में खेले गए कटक टी20 मैच में भारतीय टीम सिर्फ 92 रनों पर ही ढेर हो गई थी. तब टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी. इस वक्त गुस्साए फैन्स ने स्टेडियम में बॉटल्स फेंकना शुरू कर दिया था. मैच में यह घटना तीन बार हुई और हर बार मैच को रोकना पड़ गया था. तीसरी बार की घटना में थोड़ी देर के लिए मैच रोक दिया गया था. 

तब महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा था कि शायद फैन्स को बॉटल फेंकने में मजा आ रहा होगा. बता दें कि अब करीब 7 साल बाद एक बार फिर दोनों टीमें इस मैदान पर आमने-सामने होंगी. हालांकि, इस बीच 2017 में एक मैच श्रीलंका के खिलाफ भी हुआ था, जिसमें भारत ने 93 रनों से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

क्या हुआ था 2015 के कटक टी20 मैच में?

मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 17.2 ओवर में सिर्फ 92 रनों पर सिमट गई थी. रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने 22-22 रन बनाए थे. इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका था. अपनी टीम की इस हालत को देखते हुए फैन्स गुस्सा गए और बॉटल्स मैदान में फेंकने लगे.

दूसरी घटना तब हुई, जब साउथ अफ्रीका टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 64 रन बना लिए थे. यहां से जीत के लिए 54 गेंदों पर 29 रनों की जरूरत थी. यहां दर्शकों ने फिर बॉटल्स मैदान में फेंकना शुरू कर दिया था. यहां मैच करीब 15 मिनट के लिए रुका था और फिर शुरू हो गया.

तीसरी घटना के बाद आधा घंटा मैच रुका

दो ओवर और हुए थे कि तीसरी बार दर्शकों ने बॉटल फेंकना शुरू कर दिया था. इस बार मामला कुछ ज्यादा ही गरमा गया और अंपायर्स ने मैच रोकने का फैसला किया. इस बार करीब आधा घंटा तक मैच को रोका गया. यहां से साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 42 गेंदों पर 23 रनों की जरूरत थी. पुलिस ने मामला शांत कराया और मैच फिर से शुरू हो सका. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 17.1 ओवर में 4 विकेट पर 96 रन बनाते हुए मैच जीत लिया था.

Advertisement

बाराबती स्टेडियम में कुल इंटरनेशनल टी20 मैच

  • 5 अक्टूबर 2015, साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराया
  • 20 दिसंबर 2017, टीम इंडिया ने श्रीलंका को 93 रनों से मात दी

लोगों को बॉटल फेंकने में मजा आने लगा: धोनी

मैच हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने मीडिया से कहा था, 'यदि सुरक्षा के लिहाज से देखें, तो यह गंभीर मामला है.' धोनी ने मजाकिया अंदाज में कहा था, 'भीड़ में कुछ पावरफुल लोग भी थे, जिन्होंने बॉटल को बाउंड्री के अंदर तक फेंक दिया था. मैच में हम अच्छा नहीं खेले. ये उसी का रिएक्शन था. सबसे पहले एक बॉटल आई थी. इसके बाद शायद लोगों को मजा आने लगा और लगातार बॉटल फेंकने लगे.

मौजूदा सीरीज का पहला मैच अफ्रीका ने जीता

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच मौजूदा पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement