Snake In Ind Vs SA T20 Match: 'खिलाड़ियों को करीब से देखने पहुंचा था सांप', ACA सचिव का अटपटा बयान

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 मैच के बीच में सांप ग्राउंड में घुस आया था. इस वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. ये सब टीम इंडिया बल्लेबाजी के दौरान हुआ था. मैच में भारतीय टीम ने 16 रनों से जीत दर्ज की और तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

Advertisement
Snake In Ind Vs SA T20 Match (Twitter) Snake In Ind Vs SA T20 Match (Twitter)

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

Snake In Ind Vs SA T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (2 अक्टूबर) को गुवाहाटी में दूसरा टी-20 मैच खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने 16 रनों से जीत दर्ज की और तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में एक गजब का वाकया देखने को मिला था. जब टीम इंडिया की पारी का 8वां ओवर चल रहा था, उस वक्त मैदान में सांप आ गया, जिसकी वजह से खेल रोकना पड़ा. फिर तुरंत ही सांप को पकड़कर मैदान से बाहर ले जाया गया.

Advertisement

सचिव सैकिया का अजीबोगरीब बयान

अब इस मामले में असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के सचिव देवजीत सैकिया का गैरजिम्मेदाराना बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सांप मैच को एंजॉय करने और खिलाड़ियों को करीब से देखने के लिए मैदान में आया था. मगर उसे पकड़कर बाहर कर दिया, इससे सांप दुखी हुआ होगा.

सैकिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि आप मैच में हुई उन दो घटनाओं के बारे में बात कर रहे हैं. इनमें से एक सांप वाली घटना है. कुछ जगहों (मैचों) पर हम स्ट्रीकर्स (न्यूड), तो कुछ जगहों पर हम देखते हैं कि घुसपैठिये मैदान में आ जाते हैं. मगर यहां कुछ अलग हुआ और एक सांप घुस आया. मुझे यकीन है कि सांप मैच एंजॉय करने आया था. साथ ही वह खिलाड़ियों को करीब से देखना चाहता होगा.'

Advertisement

'सांप को दुख हुआ होगा कि वह मैच नहीं देख सका'

उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि सांप एंजॉय कर रहा होगा और खिलाड़ियों को रन बनाते हुए करीब से देखने की कोशिश कर रहा था. हर बॉल पर छक्के-चौके लग रहे थे. वह सांप भी बेहद दुखी हुआ होगा, जब उसे हमारे स्टाफ ने पकड़कर बाहर कर दिया. हमारे मिस्टर बोरो ने कोई देरी नहीं की और सांप को पकड़कर बाहर कर दिया.'

'लाइट खराब होना भी कोई बड़ी बात नहीं'

वहीं, दूसरी घटना यानी बीच मैच में लाइट बंद होने को लेकर सैकिया ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. एक एमसीबी ट्रिप्ड हो गया था. उसे तुरंत ही ठीक कर मैच कराया गया था. मुझे लगता है कि हमारे पास स्टेडियम में LED सिस्टम नहीं है. यह एक ऑल-मेटल सिस्टम था, जिसे अगले दो-तीन महीनों में बदल दिया जाएगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement