Mohammad Rizwan Sarfaraz Ahmed: 'सरफराज को पाकिस्तान टीम में नहीं आने दूंगा', रिजवान का बयान हुआ 'लीक'

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने अप्रैल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 2019 वर्ल्ड कप के बाद रिजवान की पाकिस्तान टीम में जगह पक्की हो गई. जबकि पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था...

Advertisement
Sarfaraz Ahmed and Mohammad Rizwan (Twitter) Sarfaraz Ahmed and Mohammad Rizwan (Twitter)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 22 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

Mohammad Rizwan Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तान टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान सरफराज अहमद इन दिनों टीम से पूरी तरह गायब नजर आ रहे हैं. अब टीम में उनकी वापसी की कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है, क्योंकि बतौर विकेटकीपर सरफराज की जगह मोहम्मद रिजवान ने ले ली है.

मगर यहां एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने दावा किया है कि सरफराज की अब टीम में वापसी नामुमकिन है, क्योंकि रिजवान ने कहा है कि वह सरफराज को वापस नहीं आने देंगे.

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया खुलासा

सिकंदर बख्त ने पाकिस्तानी चैनल जियो सुपर से बात करते हुए सरफराज के क्रिकेट करियर को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा, 'सरफराज अब नहीं खेलेगा. हमारी क्रिकेट कम्यूनिटी बहुत छोटी है, इसलिए हमें बहुत कुछ जानकारी मिल जाती है.'

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा, 'एक क्रिकेटर ने मेरे साथ प्रोग्राम किया था. तब उसने मुझे बताया था कि रिजवान ने कहा है, 'मैं सरफराज को कभी आने नहीं दूंगा' ऐसा इसलिए क्योंकि जब सरफराज था, तब उन्होंने रिजवान को खेलने नहीं दिया था. अब तो इसके उलट ही हो रहा है. यही कुछ मैंने सुना है. हालांकि मैं गलत हो सकता हूं.'

2019 के बाद रिजवान की टीम में जगह पक्की

बता दें कि रिजवान ने अप्रैल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. मगर वह टीम में अंदर बाहर होते रहे, लेकिन 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद रिजवान की पाकिस्तान टीम में जगह पक्की हो गई. अब रिजवान पाकिस्तान टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ी हैं.

Advertisement

वहीं, सरफराज अहमद ने पिछले साल यानी नवंबर 2021 में बांग्लादेश दौरे पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. सरफराज ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच टी20 ही खेला है. इसी साल अप्रैल में आखिरी वनडे खेला था. जबकि 2019 से टेस्ट मैच नहीं खेला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement