Ind Vs Eng Test: 40 साल के जेम्स एंडरसन का कमाल, शुभमन गिल को ऐसे जाल में फंसाया, Video

जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है. भारत के खिलाफ खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने शुभमन गिल को आउट स्विंग के ट्रैप में फंसाया और चलता किया.

Advertisement
James Anderson-Shubman Gill (Photo: Getty Images) James Anderson-Shubman Gill (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट
  • जेम्स एंडरसन ने गिल को ट्रैप में फंसाया

जिस टेस्ट मैच का इंतज़ार था, आखिर वह शुरू हो गया है. एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है और शुरुआत में ही भारत को झटका भी लग गया. चेतेश्वर पुजारा के साथ ओपनिंग करने उतरे युवा शुभमन गिल को इंग्लैंड के प्राइम फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया.

Advertisement

ओवरसीज़ कंडीशन होने की वजह से इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी और शुरुआत से ही जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने टीम इंडिया पर अटैक करना शुरू किया. कुछ अच्छे शॉट्स खेलने के बाद शुभमन गिल गलती कर बैठे और बाहर जाती बॉल पर बल्ले का किनारा लगवाकर अपना विकेट दे बैठे. 

भारत की पारी के सातवें ओवर में जेम्स एंडरसन की बॉल पर शुभमन गिल ने विकेट खोया. विकेट से पहले एंडरसन ने शुभमन गिल को ज़बरदस्त तरीके से ट्रैप किया. जेम्स एंडरसन लगातार शुभमन गिल को आउट स्विंग बॉल ही डाल रहे थे, जो थोड़ा लेट स्विंग हो रही थी. 

शुभमन गिल ने कई बॉल छोड़ीं, लेकिन बाद में अपने आप को रोक नहीं पाए. और सातवें ओवर की दूसरी बॉल पर ऐसी ही एक आउट स्विंग बॉल पर बल्ला अड़ा बैठे. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 17 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल हैं. 

Advertisement

एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया: शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (कप्तान).
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement