Shubman Gill Retired Hurt: जानें-कैसे रिटायर्ड हर्ट हुए शुभमन गिल? क्या दोबारा बैटिंग के लिए मैदान में आ सकते हैं

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबला के बीच भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. दरअसल, बैटिंग के दौरान चोटिल होकर स्टार ओपनर शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं. जानिए क्या गिल दोबारा बैटिंग के लिए मैदान पर आ सकते हैं...

Advertisement
चोट के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए शुभमन गिल. (Getty) चोट के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए शुभमन गिल. (Getty)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

Shubman Gill Retired Hurt: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार (15 नवंबर) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा, जिसमें भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. बैटिंग के दौरान चोटिल होकर स्टार ओपनर शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं.

यह वाकया भारतीय बैटिंग के दौरान हुआ. बता दें कि मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 22 ओवर में 1 विकेट पर 157 रन बना दिए थे. इसी दौरान 23वें ओवर की चौथी बॉल के बाद ही शुभमन गिल को क्रैम्प आया. ऐसे में उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा और वो रिटारयर्ड हर्ट हो गए.

Advertisement

अब ऐसे में फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर शुभमन गिल कैसे रिटायर्ड हर्ट हुए? क्या दोबारा बैटिंग के लिए मैदान में आ सकते हैं? आइए जानते हैं कि क्या गिल दोबारा बैटिंग के लिए मैदान पर आ सकते हैं और वो क्यों रिटायर्ड हर्ट हुए.

कैसे रिटायर्ड हर्ट हुए शुभमन गिल?

शुभमन गिल अपनी फिफ्टी तक शानदार खेले थे. मगर अर्धशतक के बाद उन्हें रन दौड़ने में परेशानी हो रही थी. उस दौरान कप्तान रोहित शर्मा उन पर ड्रेसिंग रूम से ही नजरें बनाए हुए थे. एक बार तो उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को मैदान पर कोई मैसेज और एनर्जी ड्रिंक लेकर भेजा. बताया जा रहा है कि अश्विन कोई दवा भी लेकर आए थे. मगर इसकी पुष्टि नहीं हुई.

यहां से गिल दोबारा बैटिंग करने लगे थे. वो शानदार बैटिंग करते हुए इस वर्ल्ड कप में अपने पहले शतक की ओर आसानी से बढ़ रहे थे. मगर जब वो 79 रनों के स्कोर पर आए तो रन दौड़ने में ज्यादा ही दिक्कत होने लगी. ऐसे में फिजियो मैदान पर आए, मगर गिल अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. ऐसे में रोहित शर्मा ने फिर मैसेज भेजा और गिल को मैदान से बाहर बुला लिया. इस तरह कप्तान के कहने पर गिल रिटायर्ड हर्ट हुए.

Advertisement

दोबारा बैटिंग के लिए मैदान में आ सकते हैं गिल?

दरअसल, शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में कुछ देर फिजियो के साथ बिताएंगे. इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट नियम के अनुसार ही बैटिंग के लिए दोबारा मैदान में आ सकते हैं. रिटायर्ड हर्ट के बारे में मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियमों में यह स्पष्ट जानकारी दी गई है.

एमसीसी के 25.4.2 नियम के अनुसार यदि कोई बल्लेबाज बीमारी, चोट या किसी अनिश्चितकारण की वजह से रिटायर होकर मैदान से बाहर जाता है. तो वह बाद में बैटिंग करने के लिए अंदर आ सकता है. यदि बल्लेबाज बैटिंग के लिए दोबारा नहीं आ पाता है, तो उसे 'रिटायर्ड नॉट आउट' माना जाएगा.

गिल ने 65 गेंदों पर खेली 79 रनों की पारी

जिस वक्त शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट हुए तब तक उन्होंने 65 गेंदों पर 79 रन बना लिए थे. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 121.53 का रहा. गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ शानदार शुरुआत दी थी. इसके बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 86 गेंदों पर 93 रनों की पार्टनरशिप की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement