Sarfaraz Khan: 80 का औसत, फिर भी मौका नहीं! सरफराज खान को लेकर फूटा हर्षा भोगले समेत दिग्गजों का गुस्सा

मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतर परफॉर्म करने के बाद भी टीम इंडिया में एंट्री का मौका नहीं मिला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान हुआ, तब स्क्वॉड पर कई सवाल खड़े हुए.

Advertisement
सरफराज खान लगातार बना रहे हैं रन (फोटो: Getty Images) सरफराज खान लगातार बना रहे हैं रन (फोटो: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

बीसीसीआई द्वारा शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया. सभी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली, साथ ही सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को भी मौका मिला है. सूर्या ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, ऐसे में उन्हें इसका इनाम मिला है. लेकिन इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके सरफराज खान को मौका नहीं मिला है, जिसको कई एक्सपर्ट्स और फैन्स खफा हुए हैं. 

Advertisement

25 साल के सरफराज खान लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं, मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में भी उन्होंने सैकड़ों रन बना दिए हैं. इसके बाद भी उन्हें टेस्ट टीम में नहीं बुलाया गया है, जिसके बाद फैन्स का गुस्सा फूटा है. 

सीनियर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी इस मसले पर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि सरफराज खान के लिए यह काफी सख्ती भरा फैसला है, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से एंट्री के लिए सभी दरवाजे तोड़ दिए हैं. जितना उन्होंने किया है, आप उससे ज्यादा नहीं कर सकते हैं. 

फेमस स्टैट्समैन मोहनदास मेनन ने भी सरफराज खान के आंकड़े पेश किए और लिखा कि अगर सूर्यकुमार यादव को टी-20 परफॉर्मेंस के आधार पर टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है, तो सरफराज खान को भी उनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर मौका मिलना चाहिए. 

Advertisement

मोहनदास मेनन ने सरफराज खान के आंकड़े भी दिए, जिनमें 2019/20 सीजन में 154 की औसत से 928 रन, 2021/22 सीजन में 122 की औसत से 982 रन और 2022/23 सीजन में 89 की औसत से 801 रन वह बना चुके हैं. इसके बाद भी सरफराज को टीम इंडिया में एंट्री का मौका नहीं मिला है. 

सिर्फ एक्सपर्ट्स ही नहीं बल्कि फैन्स ने भी बीसीसीआई की इस नज़रअंदाज़गी पर चिंता व्यक्त की. लोगों ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की टेस्ट टीम में एंट्री पूरी तरह से जायज नहीं है, क्योंकि सरफराज खान लगातार रन बना रहे हैं. इसके बाद भी उन्हें मौका नहीं मिलता है, तो यह रणजी ट्रॉफी का ही अपमान है. 

सरफराज खान का रिकॉर्ड

36 फर्स्ट क्लास मैच, 80.47 औसत, 3380 रन, 12 शतक, 9 अर्धशतक
26 लिस्ट-ए मैच, 39.08 औसत, 469 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement