Sarfaraz Khan: सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का तूफान, जड़ दिया तिहरा शतक, मारे 34 चौके

मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान के बाद अब उनके भाई मुशीर खान भी रनों का अंबार लगा रहे हैं. मुशीर खान ने सीके नायडू ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ा है और इस दौरान बाउंड्री की बरसात कर दी.

Advertisement
सरफराज खान के भाई का धमाल सरफराज खान के भाई का धमाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, शतकों की झड़ी लगाई हुई है लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है. एक तरफ सरफराज के बल्ले से रन बरस रहे हैं और अब उनके छोटे भाई मुशीर खान भी रंग में आ गए हैं. सीके नायडू ट्रॉफी में मुशीर खान ने तिहरा शतक जड़ दिया है और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाया.

सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई और हैदराबाद का मुकाबला चल रहा है. जहां मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 704 रन बनाए और 8 विकेट के नुकसान पर अपनी पारी को घोषित कर दिया. इस दौरान मुशीर खान ने 339 रनों की मैराथन पारी खेली. 

17 साल के मुशीर खान ने सिर्फ 367 बॉल में 90 के अधिक के स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 9 छक्के निकले. मुशीर खान के अलावा इस पारी में मुंबई की ओर से अथर्व विनोद ने भी दोहरा शतक जड़ा और 214 रनों की पारी खेली. 

Advertisement
मुशीर खान का स्कोरकार्ड


बता दें कि सरफराज खान और उनके भाई मुशीर खान लगातार मुंबई के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए रन बना रहे हैं, तो मुशीर सीके नायडू ट्रॉफी में रनों की बरसात कर रहे हैं. सरफराज खान को लेकर तो एक तरह से मुहिम भी चल रही है कि उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जाए.

25 साल के सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में करीब 80 की औसत से 3500 से अधिक रन बना चुके हैं. सिर्फ इसी सीजन में उन्होंने 6 मैच में अभी तक 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन में सरफराज खान का बल्लेबाजी औसत 100 से अधिक ही रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement