'रोहित-कोहली की अचानक विदाई से घबराएं नहीं, फैब-4 पहले भी..', टीम इंडिया पर इस दिग्गज ने क्या कहा?

संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित और कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ‘फैब फोर’ के विदा लेने के बाद भी भारतीय क्रिकेट ने वापसी की थी. मांजरेकर ने ‘फैब फोर’ (सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली) की विदाई से इसकी तुलना की.

Advertisement
Virat Kohli and Rohit Sharma (Getty) Virat Kohli and Rohit Sharma (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक हफ्ते के भीतर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित और कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ‘फैब फोर’ के विदा लेने के बाद भी भारतीय क्रिकेट ने वापसी की थी.

मांजरेकर ने ‘फैब फोर’ (सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली) की विदाई से इसकी तुलना की. उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा ,‘मैं जानता हूं कि प्रशंसक चिंतित होंगे. फैब फोर के संन्यास के बाद भी ऐसी ही चिंता थी. लेकिन कुछ साल बाद भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बना.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘जब तक भारत में खेल लोकप्रिय है और कई प्रतिभाशाली युवा भारत के लिए खेलने को बेताब हैं और ऐसे हजारों युवा हैं. भारतीय टीम के लिए खेलने तक का सफर आसान नहीं है और यहां तक पहुंचने वाले वाकई प्रतिभाशाली होंगे.’

मांजरेकर ने कहा, ‘इसमें समय लगेगा, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. फैब फोर के जाने के बाद क्या हुआ था. हमारी गेंदबाजी बेहतर हुई. यहां भी ऐसा हो सकता है. नए सितारे आएंगे और नए गेंदबाज भी.भारत दुनिया की आला टीमों में बना रहेगा.’

उन्होंने कहा, ‘मौजूदा भारतीय टीम को इस नजरिये से भी देखा जा सकता है जिसमें विराट और रोहित टीम का हिस्सा थे, लेकिन हम अपनी धरती पर न्यूजीलैंड से 3-0 से हारे और ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह हारे. इस टीम के साथ हमारे पास खोने के लिये कुछ नहीं है. नई भारतीय टीम को शुभकामनाएं.’

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement