टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 11 साल हो गए हैं. विराट कोहली ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. आज फैन्स विराट कोहली की इस उपलब्धि को सेलिब्रेट कर रहे हैं, इस बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का 10 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है.
दरअसल, संजय मांजरेकर ने साल 2012 में ट्वीट किया था जिसमें विराट कोहली की टीम इंडिया में जगह पर सवाल खड़े किए थे. अब 10 साल बाद फैन्स उस ट्वीट को फिर से याद कर रहे हैं और बता रहे हैं कि विराट कोहली ने कहां से कहां तक का सफर तय किया है.
संजय मांजरेकर ने 6 जनवरी, 2012 को किए ट्वीट में लिखा था, “मैं अब भी वीवीएस लक्ष्मण को ड्रॉप करूंगा और रोहित को अगले टेस्ट में लूंगा. लंबी योजना को देखते हुए यह सही है. विराट को एक टेस्ट और दीजिए, बस पुष्टि के लिए कि वो यहां ताल्लुक नहीं रखते हैं.’’
विराट कोहली जब भी सुर्खियों में होते हैं, अक्सर यह ट्वीट चर्चा में आता है. अब जब विराट कोहली अपना टेस्ट डेब्यू सेलिब्रेट कर रहे हैं तब उनके फैन्स ने एक बार फिर इस ट्वीट को याद किया है.
साल 2012 के बाद से काफी कुछ बदल गया है और अब विराट कोहली की गिनती ऑल टाइम ग्रेट बैट्समैन में होती है. विराट कोहली 100 से अधिक टेस्ट खेलने वाले चंद भारतीय खिलाड़ियों में भी शामिल हैं.
विराट कोहली का करियर- (20 जून 2022 तक)
• कुल टेस्ट- 101, रन- 8043, शतक- 27
• कुल वनडे- 260, रन- 12311, शतक- 43
• कुल टी-20- 97, रन- 3296
aajtak.in