India Women's U19 World Cup Win: वर्ल्ड कप चैम्पियन महिलाओं के कमाल को सलाम, सचिन तेंदुलकर ने किया सम्मान

शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. अब बीसीसीआई की ओर से विजेता टीम का सम्मान किया है. खास बात यह है कि खिलाड़ियों को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथों सम्मान मिला...

Advertisement
भारतीय महिला अंडर-19 टीम. (Twitter/@sachin_rt) भारतीय महिला अंडर-19 टीम. (Twitter/@sachin_rt)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

India Women's U19 World Cup Win: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से विजेता टीम के खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. सम्मान समारोह भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टी20 मैच की शुरुआत से पहले हुआ है. खास बात यह है कि खिलाड़ियों को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथों सम्मान मिला.

Advertisement

बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने इसकी पुष्टि पहली ही कर दी थी. जय शाह ने रविवार को खिताबी जीत के के बाद बीसीसीआई की ओर से पूरी टीम के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद इनाम की भी घोषणा की थी.

अब अहमदाबाद में सचिन के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह समेत बाकी अधिकारियों ने मिलकर खिलाड़ियों का सम्मान किया. साथ ही अंडर-19 वर्ल्ड चैम्पियन महिला टीम को 5 करोड़ रुपये इनाम राशि का चेक भी सौंपा.

चैम्पियन टीम को मिलेंगे 5 करोड़ रुपये

जय शाह ने ट्वीट किया था, 'भारत में महिला क्रिकेट चरम पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद काफी ऊंचा कर दिया है. प्राइज के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. यह निश्चित रूप से एक राह दिखाने वाला वर्ष है.'

Advertisement

इस तरह फाइनल में इंग्लैंड को हराया था

वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 69 रन बनाने थे जिसे उसने 36 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं जी. त्रिशा ने भी 24 रनों की पारी खेली. कप्तान शेफाली वर्मा की बात करें तो उन्होंने 15 रनों का योगदान दिया. भारत की जूनियर या सीनियर महिला टीम ने पहली बार कोई वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है.

सचिन तेंदुलकर का शुमार दुनिया के सबसे महानतम खिलाड़ियों में होता है. सचिन ने अपने करियर में रिकॉर्डतोड़ 100 शतक जड़े. इस दौरान सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए. सचिन तेंदुलकर 2011 के वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement