Ind Vs Sa: खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे से छिन सकती है टेस्ट की उप-कप्तानी, अब ये बनेंगे कोहली के डिप्टी!

खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे को एक और झटका लग सकता है. आने वाले साउथ अफ्रीकी दौरे पर अजिंक्य रहाणे से टेस्ट मैचों की उप-कप्तानी वापस ली जा सकती है.

Advertisement
Ajinkya Rahane, Virat Kohli (File) Ajinkya Rahane, Virat Kohli (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • अजिंक्य रहाणे से छिन सकती है टेस्ट की उप-कप्तानी
  • साउथ अफ्रीकी दौरे पर दिख सकता है बड़ा बदलाव

Ind Vs Sa, Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के साउथ अफ्रीकी दौरे पर अभी संकट के बादल छाए हुए हैं, लेकिन बीसीसीआई एक हफ्ते की देरी से इस दौरे को शुरू कर सकता है. लेकिन भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरा कई मायनों में खास हो सकता है. खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे आने वाली टेस्ट सीरीज़ में उप-कप्तानी का पद खो सकते हैं, उनकी जगह रोहित शर्मा को उप-कप्तान बनाया जा सकता है. 

पिछले कुछ वक्त में रोहित शर्मा ने बतौर टेस्ट प्लेयर शानदार प्रदर्शन किया है. टेस्ट में भी ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा ने साल 2021 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए, दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और टीम में उनकी जगह पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारियों और सेलेक्शन पैनल में इस मुद्दे को लेकर चर्चा चल रही है. रोहित शर्मा लगातार लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा रहे हैं, हाल ही में टी-20 में भी कप्तानी दी गई है. ऐसे में अगर उन्हें टेस्ट में भी उपकप्तान बनाया जाता है, तो कोई हैरानी नहीं होगी. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही दो मैच की टेस्ट सीरीज़ में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं और आराम कर रहे हैं. पहले मैच में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी की थी और चेतेश्वर पुजारा उप-कप्तान थे. वहीं, दूसरे मैच में विराट कोहली की वापसी हुई. 

ऐसे में टीम इंडिया जब साउथ अफ्रीका के अपने दौरे की शुरुआत करेगी, तब विराट कोहली टीम की कमान संभाल सकते हैं और रोहित शर्मा उनके डिप्टी होंगे. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से टीम इंडिया का साउथ अफ्रीकी दौरा कुछ हद तक छोटा हो सकता है. 

पहले भारतीय टीम को 17 दिसंबर से अपने दौरे की शुरुआत करनी थी, लेकिन अब ये 26 दिसंबर तक टल सकता है. साथ ही तीन की बजाय भारतीय टीम अब सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेल सकती है. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement