Rohit Sharma Test Team Captain: एक सीरीज या पूर्णकालिक? रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर चीफ सेलेक्टर ने दिया जवाब

टी-20 और वनडे के बाद अब रोहित शर्मा के हाथ में टेस्ट टीम की कप्तानी भी आ गई है. श्रीलंका के खिलाफ टीम का जब ऐलान हुआ, तब मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement
Rohit Sharma (PTI) Rohit Sharma (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • रोहित शर्मा टेस्ट टीम के नए कप्तान
  • विराट कोहली ने अफ्रीका दौरे में छोड़ा था रोल

Rohit Sharma Test Team Captain: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. खास बात ये है कि रोहित शर्मा को अब टेस्ट टीम की भी कमान दे दी गई है. यानी रोहित शर्मा अब टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बन गए हैं. लेकिन क्या रोहित शर्मा को पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बनाया गया है या सिर्फ इस सीरीज़ के लिए जिम्मेदारी मिली है.

इसका जवाब चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने दिया है. चेतन शर्मा का कहना है कि जबतक रोहित शर्मा उपलब्ध हैं किसी दूसरे विकल्प की ज़रूरत नहीं है. जब तक मेडिकल स्टाफ या सेलेक्टर ये नहीं कहती है कि उन्हें आराम की ज़रूरत है, तबतक रोहित शर्मा बिल्कुल मौजूद ही रहेंगे. 

Advertisement

क्लिक करें: रोहित शर्मा बने टेस्ट कप्तान, श्रीलंका सीरीज के लिए पुजारा-रहाणे की टीम से छुट्टी

'देश के नंबर एक खिलाड़ी हैं रोहित'

चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा देश के नंबर एक खिलाड़ी हैं, वह तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं. हमारे ये भी जरूरी है कि हम रोहित शर्मा को कैसे मैनेज करते हैं, वक्त पर उन्हें आराम भी मिलेगा. अगर इतना बड़ा, अनुभवी क्रिकेटर कप्तान बनता है तो भविष्य के लिए लीडर भी तैयार होंगे. 

चीफ सेलेक्टर ने साफ किया कि सेलेक्टर्स रोहित शर्मा के अंडर में नए लीडर्स को तैयार करना चाहते हैं. रोहित शर्मा बिल्कुल फिट हैं, ऐसे में आगे क्या होता है उसपर कुछ नहीं कहा जा सकता है. 

श्रीलंका सीरीज के लिए टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार

Advertisement

चंद महीनों में बदल गया रोहित का रोल...

टी-20 वर्ल्डकप से पहले जब विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की बात कही थी, तब ये साफ हो गया था कि रोहित शर्मा ही सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के नए कप्तान होंगे. लेकिन उसके बाद चंद महीनों में जिस तरह से चीज़ें बदलीं, उसने पूरे भारतीय क्रिकेट की दशा-दिशा बदल दी है.

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले सेलेक्टर्स ने विराट कोहली से वनडे की भी कप्तानी वापस ले ली थी. ऐसे में रोहित शर्मा को टी-20 के साथ-साथ वनडे का भी कप्तान बना दिया गया था. हालांकि, रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं जा पाए थे. वहां केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की थी.

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में 2-1 से मिली हार के बाद टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ दी थी, ऐसे में ये साफ हो गया था कि भारत को तीनों फॉर्मेट में नया कप्तान मिलने जा रहा है. अब जब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ आ गई है, तब रोहित शर्मा को ही टेस्ट का नया बॉस बना दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement