Rohit Sharma, Ind Vs Wi 3rd T20: तीसरे T-20 में फेल हो गया रोहित का IPL फॉर्मूला! फैन्स भी हुए हैरान

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा ओपनिंग करने नहीं आए. हर कोई इस फैसले से हैरान थे, लेकिन रोहित ने ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ की नई जोड़ी पर भरोसा जताया.

Advertisement
Rohit Sharma (PTI) Rohit Sharma (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST
  • तीसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा का प्रयोग
  • खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला कोलकाता में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की. लेकिन टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा के एक फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. इस मैच में रोहित शर्मा ओपनिंग करने नहीं आए और ऋतुराज गायकवाड़-ईशान किशन की युवा जोड़ी को भेजा.

रोहित शर्मा का आईपीएल फॉर्मूला

Advertisement

विराट कोहली, ऋषभ पंत के टीम से बाहर होने की वजह से रोहित शर्मा के पास प्रयोग करने का मौका था. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की एंट्री हुई, लेकिन किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि ऋतुराज-ईशान की जोड़ी ही ओपनिंग करने आएगी. ये आईपीएल वाला ही फॉर्मूला है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हैं.

क्लिक करें: ऋषभ पंत की 'गर्लफ्रेंड' ईशा नेगी का बर्थडे, स्पेशल फोटो शेयर कर किया विश 

ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग की भूमिका निभा चुके हैं, जबकि वहां रोहित शर्मा नंबर-4 पर खेलते आए हैं. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करके पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

हालांकि, इस मैच में रोहित शर्मा का ये फॉर्मूला चल नहीं पाया. क्योंकि सिर्फ तीसरे ओवर में ही ऋतुराज गायकवाड़ (4 रन) अपना विकेट गंवा बैठे. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर भी (25 रन) ताबड़तोड़ पारी के बाद आउट हो गए. वहीं, ईशान किशन इस मैच में 34 रन ही बना पाए. ऐसे में टीम इंडिया के 66 के स्कोर पर ही टॉप 3 बल्लेबाज आउट हो गए थे.

Advertisement

कप्तान रोहित ने सभी को चौंकाया

टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का हर फॉर्मूला हिट साबित हुआ है. ऐसे में अब जब रोहित ने ओपनिंग को लेकर टॉस में ऐलान किया तो फैन्स भी हैरान थे. क्योंकि किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी.

हालांकि, टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया कई तरह के प्रयोग कर रही है ऐसे में ये उसी कड़ी का एक हिस्सा है. इससे पहले रोहित ने वनडे सीरीज में ऋषभ पंत से ओपनिंग करवाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement