Rishabh Pant Urvashi Rautela: 'उर्वशी बुलाती है मगर...', सूर्यकुमार यादव ने डाली फोटो तो लोगों ने लिए ऋषभ पंत के मजे

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय मिशन टी20 वर्ल्ड कप पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हुए हैं. उनके पीछे-पीछे बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं. इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने पंत के साथ वाली एक फोटो शेयर की है. इस पर फैन्स ने पंत और उर्वशी को लेकर जमकर मजे लिए और कमेंट्स भी किए...

Advertisement
Urvashi Rautela and Rishabh Pant (Instagram) Urvashi Rautela and Rishabh Pant (Instagram)

aajtak.in

  • पर्थ,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

Rishabh Pant Urvashi Rautela: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इसकी वजह भी उर्वशी को ही माना जा सकता है, जो लगातार पंत को फॉलो कर रही हैं. पहले पंत को बर्थडे पर विश किया, अब उनके पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं. दरअसल, ऋषभ पंत इस समय मिशन टी20 वर्ल्ड कप पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हुए हैं. उर्वशी ने उनको यहां भी फॉलो किया है. इसी बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक टीम के साथ एक फोटो शेयर की है.

Advertisement

फैन्स ने ऋषभ पंत को दी सलाह

इस फोटो में सूर्या के साथ ऋषभ पंत, कप्तान रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल और कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई भी नजर आ रहे हैं. सूर्या ने इस फोटो को शेयर करते हुए पंत को भी टैग किया है. फिर क्या था, इस पर फैन्स ने भी जमकर मजे लिए हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह भाई आग लगा दी आज तो. वैसे ऋषभ को बोलना उर्वशी बुलाती है, मगर जाने का भी...' इस यूजर ने हंसी वाली इमोजी भी शेयर की. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई छुप जाओ, खुले में मत आओ मैच से पहले उर्वशी देख लेगी तो जादू टोना कर देगी.'

कैसे शुरू हुई ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच जंग?

बता दें कि उर्वशी और पंत के बीच यह सारा किस्सा खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ही शुरू किया था. उर्वशी ने ही एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि एक बार किसी शख्स ने होटल की लॉबी में उनका 10 घंटों तक इंतजार किया था. उर्वशी की वीडियो वायरल होने के बाद पंत ने उनपर तंज कसते हुए एक इंस्टा स्टोरी डाली थी.

Advertisement

ऋषभ पंत ने बिना नाम लिए अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था- पीछा छोड़ दो बहन. हालांकि, इंस्टा स्टोरी को पोस्ट करने के कुछ देर बाद ऋषभ ने इसे डिलीट भी कर दिया था.

उर्वशी मैच देखने के लिए दुबई पहुंची थीं

ऋषभ पंत की इस पोस्ट पर उर्वशी भी चुप नहीं रही थीं. उन्होंने क्रिकेटर को उन्हीं के अंदाज में एक पोस्ट शेयर करके जवाब दिया था. एक्ट्रेस ने ऋषभ पंत को छोटू भैया बोलकर बदला लिया था. हालांकि बाद में उर्वशी ने ऋषभ पंत से माफी भी मांग ली.

उर्वशी ने 4 अक्टूबर को ही ऋषभ पंत को बगैर नाम लिए बर्थडे विश किया और फ्लाइंग किस भी दी थी. मगर अब उर्वशी पंत को फॉलो करते हुए ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच गईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement