Rishabh Pant as Wicketkeeper IPL 2024: आईपीएल के 'सुस्त' मुकाबले में चीता बने ऋषभ पंत, विकेटकीपिंग में दिखा पुराना अंदाज...टी20 वर्ल्ड कप में मौका म‍िलना तय?

Rishabh Pant, IPL 2024, GT Vs DC: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 32 दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच 17 अप्रैल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां दिल्ली ने इस नीरस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की, पर पंत ने विकेट के पीछे खड़े होकर जिस तरह 4 श‍िकार किए, उनकी कीप‍िंग देखने लायक थी.

Advertisement
ऋषभ पंत ने इस अंदाज में किया अभ‍िनव मनोहर को स्टम्प  (Credit: BCCI) ऋषभ पंत ने इस अंदाज में किया अभ‍िनव मनोहर को स्टम्प (Credit: BCCI)

aajtak.in

  • अहमदाबाद ,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

Rishabh Pant as Wicketkeeper in IPL 2024: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) में 17 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच मैच हुआ. यह मैच फैन्स के ल‍िहाज से एकदम नीरस रहा. वहीं इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के लिहाज से एक बात सबसे शानदार रही, वह रहा ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग.

पंत ने कुल मिलाकर इस मैच में 4 श‍िकार किए. ज‍िसमें उनकी विकेटकीप‍िंग स्क्ल‍िस साफ तौर पर नजर आई. ऐसे में सवाल है क‍ि क्या पंत को टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा, क्योंकि आईपीएल में भी उनका व्यक्त‍िगत प्रदर्शन शानदार रहा है. 

Advertisement

इस मैच में गुजरात (GT) की टीम पहले खेलते हुए महज 17.3 ओवर्स में 89 रनों पर लुढ़क गई. वहीं दिल्ली ने इस टारगेट को 8.5 ओवर्स में 92/4 का स्कोर बनाकर चेज कर लिया. लेकिन पंत इस मैच में पंत अपनी विकेटकीप‍िंग की वजह से 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. उन्होंने 2 कैच और 2 स्टम्प किए और 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऐसा संभवत: हाल‍िया समय में अर्से बाद हुआ है जब किसी व‍िकेटकीपर को उसकी कीपिंग की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच म‍िला है.  इसके बाद पंत की व‍िकेटकीप‍िंंग की चर्चा में आ गई है.   

पंत की विकेटकीप‍िंग की तारीफ क्यों ही रही है तो उसको समझने की कोश‍िश करते हैं. पंत के चार श‍िकार में से एक डेविड म‍िलर का ईशांत शर्मा की गेंद पर कैच आउट खास रहा. पंत ने इस कैच को एक हाथ से डाइव लगाकर लपका. बाद में DRS लिया गया, इससके बाद मिलर महज 2 रनों पर पवेल‍ियन लौटे. 

Advertisement

इसके बाद पंत का मैज‍िक गुजरात की पारी के नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिला. जब उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स की गेंद पर अभ‍िनव मनोहर को चीते की तरह फुर्ती दिखाते हुए स्टम्प कर दिया. अभ‍िनव मनोहर भी 8 रन पर आउट होने के बाद हैरान दिखे. स्टब्स की ठीक अगली गेंद पर एक बार फिर पंत का मैज‍िक दिखा. पंत ने अबकी बार शाहरुख खान को स्टम्प कर दिया. शाहरुख गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर आउट हुए. 

कुल मिलाकर पंत की इन तीनों श‍िकार ने उन सभी बातों को धता साबित कर दिया जिसमें यह कहा जा रहा था कि आईपीएल में उनकी विकेटीकीपिंग सवालों के घेरे में रहेगी. पंत के इन तीनों ही श‍िकार में उनकी 'प्योर क्रिकेट‍िंग स्क‍िल्स' और पुराना 'मिडास टच' नजर आया. खास बात यह रही क‍ि इन तीनों ही श‍िकार के दौरान ऋषभ पूरी तरह से आश्वस्त थे कि उन्होंने विकेट हथ‍िया लिया है. 

क्या पंत को मिलेगा टी0 वर्ल्ड कप का टिकट 

ऋषभ पंत ने आईपीएल के इस सीजन के 7 मैचों में 35 के एवरेज और 156.72 के स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 8 कैच और 3 स्टम्प भी किए हैं. ऐसे में वह भी जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदार बन गए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या रोहित शर्मा उन्हें मौका देंगे. वहीं द‍िनेश कार्तिक, संजू सैमसन ने अपने प्रदर्शन से कंपटीशन क्रिएट कर दिया है. वहीं ईशान किशन, केएल राहुल भी टी20 वर्ल्ड के दावेदार हैं. 

Advertisement

ऐसा है ऋषभ पंत का क्रिकेट कर‍ियर 
    
ऋषभ पंत ने आईपीएल में 105 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 3048 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 72 कैच और 21 स्टम्प किए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं, टेस्ट में पंत के नाम 119 कैच और 14 स्टम्प हैं.  इसके इतर 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं, पंत ने इस दौरान 26 कैच और एक स्टम्प किया है. वहीं टी-20 इंटरेशनल में पंत के नाम 66 मैचों में 987 रन हैं, इस फॉर्मेट में उन्होंने 27 कैच और 9 स्टम्प किए हैं. 

आईपीएल में सबसे ज्यादा श‍िकार संगकारा के नाम 

वैसे आईपीएल इत‍िहास में एक मैच में सबसे सफलतम विकेटकीपर कुमार संगकारा हैं, संगकारा ने 14 अप्रैल 2011 को डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए पांच श‍िकार किए थे. यह सभी कैच थे.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement