'मांकड़िंग' को लेकर क्रिकेट जगत में एक बार फिर बहस छिड़ी हुई है. मौजूदा बिग बैश लीग के एक मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान एडम जाम्पा ने मेलबर्न रेनेगेड्स के बल्लेबाज टॉम रोजर्स को नॉन स्ट्राइकर्स छोर पर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने का प्रयास किया था. हालांकि अंपायर ने टॉम रोजर्स को आउट नहीं दिया क्योंकि जाम्पा ने अपना एक्शन पूरा करने के बाद 'मांकड़िंग' अटेम्प किया था.
'मांकड़िंग' खेल भावना के खिलाफ नहीं
देखा जाए तो मांकड़िंग करना खेल भावना के खिलाफ नहीं है. आईसीसी ने पिछले साल मांकड़िग को लॉ 41.16 (अनुचित) खेल से रन-आउट नियम (38) में शिफ्ट कर दिया था. कई लोगों का मानना है कि ये खेल की भावना के खिलाफ है. अब भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस पूरे मामले में एडम जाम्पा का सपोर्ट किया है. साथ ही उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के कोच डेविड हसी की भी खिंचाई की. हसी ने कहा था कि यदि बल्लेबाज को 'मांकड़िंग' आउट दे दिया गया होता, तो वे बल्लेबाज के खिलाफ अपील वापस ले लेते.
अंडरटेकर से की जाम्पा की तुलना
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं इस विषय पर बात करते या लिखते-लिखते थक गया हूं. हर बार जब यह घटना होती है, तो कुछ प्रचारक होते हैं जो अंदर आ जाते हैं और उपदेश देना शुरू कर देते हैं. लेकिन इस पूरे वाकये में मुझे जो सबसे अच्छी चीज पसंद आई वो है नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करने के बाद एडम जाम्पा का घूरना. यह वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन में अंडरटेकर के घूरने जैसा था. उन्होंने बल्लेबाज को एक शब्द भी नहीं कहा. बल्लेबाज भी बिना जाने चुपचाप खड़ा रहा कि वह आउट है या नहीं.'
क्लिक करें- नो-बॉल को लेकर अर्शदीप सिंह पर भड़के गौतम गंभीर
अश्विन ने कहा, 'लोग इस तरीके से आउट होने की वैधता के बारे में बात करते हुए कहेंगे कि वो अपना एक्शन पूरा कर चुका था. देखिए, वह गेंदबाजी करने वाला था और नॉन स्ट्राइकर ने दौड़ना शुरू कर दिया था. नियम स्पष्ट रूप से कहता है कि गेंदबाज के रिलीज होते ही आप कहीं भी दौड़ सकते हैं क्योंकि वह एक बार रिलीज होने के बाद आपको रन आउट नहीं कर सकता है.'
यह गेंदबाज का अपमान होगा:अश्विन
अश्विन ने आगे बताया, 'मुझे विश्वास नहीं होता कि डेविड हसी ने क्या कहा क्योंकि अगर आप अपील वापस लेना चाहते थे, तो उसे तीसरे अंपायर के पास ले जाने की जरूरत नहीं थी. आप उस अपील को तीसरे अंपायर के पास जाने से पहले ही आसानी से वापस ले सकते थे. सबसे पहले, आपको अपील वापस क्यों लेनी चाहिए? एक गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर को रन आउट कर रहा है. कप्तान कहेगा कि गेंदबाज गलत है या क्या? अगर कप्तान अपील वापस ले रहा है तो यह गेंदबाज का कितना बड़ा अपमान है.'
उन्होंने कहा, 'जब आप ऐसा करेंगे तो गेंदबाज निराश हो जाएंगे. डेविड हसी कह रहे थे कि इस तरह से आप क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं. सर, अब आप इस तरह से क्रिकेट खेलना चाहते हैं. लेकिन उसके लिए आप यह मानकर नहीं चल सकते कि अब आपको भी ऐसे ही क्रिकेट खेलना चाहिए. यह बिल्कुल गलत है.'
aajtak.in