India vs Australia 2nd ODI: विशाखापट्टनम में झमाझम बारिश, मैदान कवर, आज कैसे होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे?

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है. मुंबई वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. अब दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में आज (19 मार्च) खेला जाएगा.

Advertisement
विशाखापट्टनम का डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम. विशाखापट्टनम का डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम.

aajtak.in

  • विशाखापट्टनम,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

India vs Australia 2nd ODI: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में आज (19 मार्च) खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 1.30 से शुरू होगा. टीम इंडिया ने सीरीज में जीत से आगाज किया है. मुंबई में खेला गया पहला मुकाबला 5 विकेट से जीत टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है.

Advertisement

मगर अब विशाखापट्टनम मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. एक दिन पहले शहर में जमकर बारिश हुई है. साथ ही स्टेडियम से कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें बारिश से बचाने के लिए मैदान और पिच को कवर्स से ढका गया है.

रविवार को भी बारिश की आशंका

मैच वाले दिन यानी रविवार को भी विशाखापट्टनम में जमकर बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. इस दिन सुबह बारिश की आशंका ज्यादा है. ऐसे में गीले मैदान के कारण टॉस में भी देरी हो सकती है. दिनभर बादल छाए रहेंगे.

Accuweather के मुताबिक, रविवार को विशाखापट्टनम में बारिश की आशंका 80 प्रतिशत तक है. दिनभर बादल भी छाए रहेंगे. शाम को 4 से 6 बजे के बीच तेज बारिश की आशंका है. पांच बजे के आसपास करीब 51 प्रतिशत बारिश की संभावना है. बारिश के कारण मैच के ओवर कम होने की भी आशंका है.

Advertisement

विशाखापट्टनम में रविवार को मौसम का पूर्वानुमान

अधिकतम तापमान: 26 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 23 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 80%
बादल छाए रहेंगे: 79%
हवाओं की गति रहेगी: 32 km/h

वनडे सीरीज के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नुस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement