India vs Bangladesh, R Ashwin Ravindra Jadeja: भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज धांसू अंदाज में हुआ है. पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर) से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के पहले ही दिन स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का बल्लेबाजी में जलवा देखने को मिला है. मैच के पहले दिन खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. अश्विन (102) और जडेजा (86) नाबाद हैं.
इन दोनों ने ही अपनी बल्लेबाजी से बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर दी और भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर बड़े स्कोर तक पहुंचाया. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 34 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. फिर टीम ने 144 रनों पर 5वां विकेट गंवाया.
अश्विन ने रचा इतिहास... ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी
इसके बाद 7वें नंबर पर आकर जडेजा ने फिफ्टी जमाई. जबकि 8वें नंबर पर आकर अश्विन ने 108 गेंदों पर शतक जमा दिया. यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा. इससे पहले भी अश्विन ने फरवरी 2021 में चेन्नई में ही शतक जमाया था. तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सेंचुरी लगाई थी. अपने शतक के दौरान 10 चौके और 2 छक्के जमाए.
अश्विन-जडेजा ने की 195 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप
पहले दिन खेल खत्म होने तक अश्विन 112 गेंदों पर 102 रन और जडेजा 117 गेंदों पर 86 रन बनाकर नाबाद लौटे. अब दूसरे दिन की शुरुआत भी यही दोनों बल्लेबाज करेंगे. दूसरे दिन जडेजा अपना भी शतक पूरा करने उतरेंगे. पहले दिन अश्विन और जडेजा के बीच 227 गेंदों पर 195 रनों की नाबाद पार्टनरशिप हुई.
इसी के साथ जडेजा-अश्विन ने मिलकर बांग्लादेश के खिलाफ 7वें या उससे ज्यादा के किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड कायम कर दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के नाम था, जिन्होंने 10वें विकेट के लिए 133 रनों की पार्टनरशिप की थी.
मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी बांग्लादेश
बांग्लादेश के लिए पहले दिन तेज गेंदबाज हसन महमूद सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके. इनके अलावा नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला. बांग्लादेश टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट लपककर भारतीय टीम पर शिकंजा कस लिया था, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके.
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेशी टीम: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा.
aajtak.in