डिकॉक के अचानक संन्यास से फैंस को याद आए Dhoni, जानें क्या है कनेक्शन

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई...

Advertisement
Quinton de kock and MS Dhoni (Twitter) Quinton de kock and MS Dhoni (Twitter)

aajtak.in

  • सेंचुरियन,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • क्विंटन डि कॉक ने 30 दिसंबर को संन्यास लिया
  • इसी दिन को धोनी ने 2014 में संन्यास लिया था
  • दोनों अपना आखिरी टेस्ट बॉक्सिंग-डे मैच खेला

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हार के बाद साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई.

Advertisement

दरअसल, 29 साल के डिकॉक ने जिस दिन संन्यास लिया है वह तारीख 30 दिसंबर रही है. इसी दिन 7 साल पहले भी महेंद्र सिंह धोनी ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. डिकॉक और धोनी दोनों ने ही बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेलने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहा है.

2014 में धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था

धोनी ने भी 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेलने के बाद 33 साल की उम्र में ही अचानक टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. धोनी की ही कप्तानी में मेलबर्न में खेला गया यह टेस्ट ड्रॉ रहा था. उन्होंने अपने इस आखिरी टेस्ट में 11 और नाबाद 24 रन बनाए थे. इसके बाद विराट कोहली को कमान सौंपी गई थी. हालांकि इस समय डिकॉक कप्तान नहीं हैं.

Advertisement

रवि शास्त्री ने सुनाया धोनी के ऐलान का वाकया

तब टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री हुआ करते थे. उन्होंने इस वाकये का जिक्र करते हुए बताया था कि धोनी मैच ड्रॉ होने के बाद मेरे पास आए और कहा कि वे सभी साथी खिलाड़ियों से कुछ बात करना चाहते हैं. मुझे लगा कि ड्रॉ हुए टेस्ट को बारे में बात करेंगे, लेकिन उन्होंने अचानक टेस्ट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. मैंने सभी खिलाड़ियों के चेहरे देखे. वे सभी सदमे में दिख रहे थे. धोनी हमेशा ही निडर और निस्वार्थ रहे हैं.

परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं डिकॉक

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा कि प्रोटियाज विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. डिकॉक ने अपनी यंग फैमिली के साथ ज्यादा समय व्यतीत करने का हवाला देते हुए यह फैसला किया है. डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए 54 टेस्ट खेले, जिसमें 38.82 की औसत से 3300 रन बनाए. टेस्ट मैचों में डिकॉक के बल्ले से 6 शतक और 22 अर्धशतक निकले. डिकॉक ने 221 कैच और 11 स्टंपिंग किए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement