IND vs WI, Prasidh Krishna: प्रसिद्ध कृष्णा की लहर में उड़ी विंडीज टीम, इस मामले में तीसरे भारतीय भी बने

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को पस्त कर दिया. इसके बदौलत भारतीय टीम ने तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मैच 44 रनों से जीत लिया...

Advertisement
Prasidh Krishna (Twitter/BCCI) Prasidh Krishna (Twitter/BCCI)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में हराया
  • तीन वनडे की सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त

India vs West Indies 2nd ODI: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को पस्त कर दिया. उनकी धारदार गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मैच 44 रनों से जीत लिया. इसी मैच में कृष्णा ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की और तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए हैं.

Advertisement

दरअसल, 25 साल के प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 9 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 12 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट भी झटके. कृष्णा ने तीन ओवर मेडन भी डाले. मैच में कृष्णा का इकोनॉमी रेट 1.30 का रहा.

इस तरह प्रसिद्ध कृष्णा ने बनाया रिकॉर्ड

इस तरह प्रसिद्ध कृष्णा एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. वे एक मैच में सबसे कम रन देकर 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. सबसे किफायती का यह रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम है, जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट झटके थे. यह मुकाबला मीरपुर में खेला गया था. उनके बाद दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. भुवी ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे. यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में हुआ था.

Advertisement

यदि ओवरऑल देखा जाए तो बिन्नी के बाद सुनील जोशी, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और अनिल कुंबले का नाम प्रसिद्ध कृष्णा से ऊपर है. कुंबले ने 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे. सुनील ने 6 रन देकर 5 विकेट झटके थे. युवी और वीरू ने 6-6 रन देकर 4-4 विकेट झटके थे. हालांकि यह चारों स्पिनर हैं.

टीम इंडिया ने 44 रनों से दूसरा वनडे जीता

दूसरे वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 237 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने 46 ओवरों में 193 रन ही बना सकी और 44 रनों से मैच गंवा दिया. टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा. सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement