PBKS vs SRH, IPL 2024 Match Analysis: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 9 अप्रैल को मुल्लांपुर में हुए आईपीएल मैच में जो मनोरंजन का कॉकटेल देखने को मिला, उसने वहां पहुंचे सभी दर्शकों का पैसा वसूल कर दिया. वहीं देर रात तक जो लोग मैच को देख रहे थे, उनको भी पंजाब किंग्स के दो अनजान खिलाड़ियों शशांक सिंह-आशुतोष शर्मा ताउम्र याद रहेंगे, खासकर उनका ना हारने का जज्बा... अंत तक लड़ने के जज्बे ने करोड़ों क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया. आखिरी ओवर में जब पंजाब को 29 रन चाहिए थे तो इन दोनों ने मिलकर 26 रन जड़ दिए. यानी इस मैच के रोमांच का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है. खास बात यह दोनों ही खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. वहीं दोनों को पंजाब ने महज 20-20 लाख की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया.
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स को हराकर टॉप-5 में सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स अब भी टॉप पर, देखें प्वाइंट्स टेबल
सनराइजर्स हैदराबाद के जयदेव उनादकट को 29 रन आखिरी ओवर में पंजाब के खिलाफ डिफेंड करने थे, लेकिन उनकी आशुतोष और शशांक ने मिलकर खूब धुनाई की. उनादकट ने आखिरी ओवर में कुल मिलाकर 9 गेंदें (वाइड और लीगल बॉल मिलाकर) फेंकी और 26 रन लुटवा दिए. ऐसे में एक बार तो उनादकट की सांसें अटक गई थीं, लेकिन पंजाब की टीम महज 2 रनों से पीछे रह गई. बहरहाल, इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 182/9 का स्कोर खड़ा किया था. पंजाब किंग्स 180/6 का स्कोर ही खड़ा कर सकी.
मैच हारकर भी हीरो आशुतोष शर्मा (33 नॉट आउट) और शशांक सिंह (46 नॉट आउट) रहे, जो प्लेयर ऑफ द मैच' नीतीश कुमार रेड्डी पर भारी दिखे. रेड्डी ने 37 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली और एक विकेट झटका. वैसे रेड्डी ने उस समय हैदराबाद की पारी संभाली जब उनके एक तरफ से तड़ातड़ विकेट गिर रहे थे.
खास बात यह रही कि यह आईपीएल 2024 यानी इस मौजूदा सीजन की सबसे कम रनों के अंतर के लिहाज से जीत रही. इससे पहले 23 मार्च 2024 को कोलकाता नाइटराइडर्स ने ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हराया था.
जयदेव उनादकट के आखिरी ओवर में क्या हुआ?
जयदेव उनादकट के आखिरी ओवर में कुल 27 रन आए. खास बात यह रही कि यह 27 रन ठीक 9 अप्रैल 2023 के बाद आए, पिछले साल इसी तारीख को रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में 5 छक्के मारे थे. तब कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. अब जानिए जयदेव उनादकट के ओवर में आशुतोष और शशांक ने क्या किया.
19.1: 6 रन (आशुतोष शर्मा)
19.2: वाइड
19.2: वाइड
19.2: 6 रन (आशुतोष शर्मा)
19.3: 2 रन (आशुतोष शर्मा)
19.4: 2 रन (आशुतोष शर्मा)
19.5: वाइड
19.5: 1 रन (आशुतोष शर्मा)
20 ओवर: 6 (शशांक सिंह)
(कुल 26 रन आए)
पंजाब बनाम हैदराबाद आईपीएल मैच के आखिरी 5 ओवर की कहानी
आखिरी पांच ओवर में पंजाब को जीत के लिए 78 रन चाहिए थे. 16वें ओवर में जीतेश शर्मा आउट हो गए ओर इस तरह इस ओवर में कुल 11 रन आए. अंत के चार ओवर्स में पंजाब को जीत के लिए 67 रन चाहिए थे. 17वें ओवर में पंजाब ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में 17 रन जड़ दिए. फिर पैट कमिंस के 18वें ओवर में आशुतोष और शशांक ने 11 रन बनाए.
IPL Schedule 2024 देखने के लिए यहां क्लिक करें
अंत की 12 गेंदों पर पंजाब के सामने 39 रन थे, इस तरह 19वां ओवर टी नटराजन करने आए. नटराजन ने अपने इस ओवर में केवल 10 रन दिए. ऐसे में आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, पर पूरी ताकत दिखाने के बावजूद टारगेट से 2 रन पीछे रह गया.
अगर सैम करन की गेंद पर ना लगता छक्का तो...
चूंकि इस मैच में पंजाब को महज 2 रनों से हार मिली, ऐसे में कमेंट्री करते हुए कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट यह बात कहने से भी नहीं चूके कि अगर सैम करन की आखिरी गेंद पर छक्का ना लगा होता तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. हैदराबाद की पारी का आखिरी ओवर सैम करन ने किया, जहां आखिरी गेंद फील्डर के हाथ से छिटक कर बाउंड्री पार चली गई. जिसके बाद पंजाब ने स्कोर 180+ कर लिया.
IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें
कमेंट्री कर रहे अजय जडेजा ने मैच के दौरान ही कहा था कि कहीं यह छक्का पंजाब पर भारी ना पड़ जाए, ठीक वैसा ही हुआ. यह आखिरी छक्का केवल एक गेंद फेंस करते हुए जयदेव उनादकट ने जड़ा. सैम करन भी यह छक्का खाकर काफी उदास नजर आए थे.
कौन हैं पंजाब किंग्स के शशांक सिंह?
आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह को दिसंबर 2023 में मिनी ऑक्शन में शामिल किया था, लेकिन उसके बाद यह विवाद हुआ कि उन्हें पंजाब ने तब 'गलती' से 20 लाख रुपए में खरीद लिया है. पर अब यह शशांक पंजाब के सबसे बड़े हीरो बन गए हैं.
शशांक सिंह ने 4 अप्रैज को भी गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच जिताया था. 32 साल के शशांक ने उस मैच में 29 गेंदों पर 61 रनों की जोरदार पारी खेली और 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. शशांक फिलहाल घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हैं. 2023-24 सीजन में उन्होंने मणिपुर के खिलाफ एक ही लिस्ट-ए मैच में 150+ रन बनाए और पांच विकेट लिए, ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय हैं. शशांक पंजाब में आने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (2022), राजस्थान रॉयल्स (2019-21) और दिल्ली डेयरडेविल्स (2017) के साथ रह चुके हैं. उन्होंने मुंबई की प्रसिद्ध कांगा लीग में खूब पसीना बहाया है, जहां वो छक्का मारने वाले खिलाड़ी के रूप में विख्यात रहे हैं.
IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें
कौन हैं पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा?
गुजरात के खिलाफ मैच में पंजाब की जीत में शशांक के साथ आशुतोष शर्मा भी हीरो थे, वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी जबरदस्त खेले. गुजरात के खिलाफ उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया.
उस मैच में 'इम्पैक्ट प्लेयर' आशुतोष ने तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 17 गेंदों पर 31 रन बनाए थे. आशुतोष और शशांक के बीच सातवें विकेट के लिए 22 गेंदों पर 43 रनों की पार्टरनशिप हुई, जिसने गुजरात के खिलाफ मैच पलट दिया था.
आशुतोष विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में आशुतोष ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 11 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया था. आशुतोष ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 11 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी. आशुतोष मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले हैं. आशुतोष फिलहाल रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उनको आईपीएल 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.
आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए हार का सबसे कम अंतर (रनों द्वारा)
1 रन बनाम RCB मोहाली, 2016
2 रन बनाम KKR अबू धाबी, 2020
2 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स, दुबई 2021
2 रन बनाम SRH मुल्लांपुर, 2024
आईपीएल में SRH की जीत का सबसे कम अंतर (रनों द्वारा)
2 रन बनाम पंजाब किंग्स, मुल्लांपुर 2024
3 रन बनाम मुंबई इंडियंस, मुंबई 2022
4 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दुबई 2014
4 रन बनाम आरपीएस, वाइजैग, 2016
4 रन बनाम आरसीबी, अबू धाबी 2021
Krishan Kumar