Shaheen Afridi: PCB का बड़ा फैसला, पाकिस्तान के इस स्टार तेज गेंदबाज का लंदन में होगा इलाज

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी चोटिल हैं. वह एशिया कप से बाहर हैं. उनकी गैर मौजूदगी में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 5 विकेट से गंवाया है.

Advertisement
Shaheen Afridi (Getty) Shaheen Afridi (Getty)

aajtak.in

  • कराची,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

पाकिस्तान के शीर्ष तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी घुटने की चोट का लंदन में इलाज कराएंगे. अक्टूबर में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है. शाहीन इलाज और पुनर्वास के लिए लंदन पहुंच गए हैं. उन्हें यह चोट जुलाई के मध्य में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान लगी थी.

Advertisement

इस चोट के कारण 22 साल के शाहीन शाह आफरीदी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और नीदरलैंड में वनडे सीरीज के बाद मौजूदा एशिया कप से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने कहा कि शाहीन को घुटने की चोट को विशेष देखभाल की आवश्यकता है और लंदन में दुनिया की कुछ बेहतरीन खेल चिकित्सा और रिहैबिलिटेशन सुविधाएं हैं.

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी के सर्वोत्तम हित में, हमने उन्हें वहां भेजने का फैसला किया है. हमारा चिकित्सा विभाग लंदन में उनकी उबरने की प्रगति पर नजर रखेगा. हमें विश्वास है कि शाहीन आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement