पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 30 साल के बाबर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में खाता भी नहीं खोल पाए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बाबर के बल्ले से रन निकले थे. बाबर ने अपनी और टीम की खराब फॉर्म के चलते कप्तानी भी छोड़ दी थी. इसके बाद मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.
मुश्किलों में बाबर... महिला ने लगाए थे संगीन आरोप
इसी बीच बाबर आजम ऑफ-फील्ड वजहों से भी सुर्खियों में हैं. बाबर पर लाहौर की हमिजा मुख्तार ने साल 2021 में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था. इसकी सुनवाई अब लाहौर हाईकोर्ट कर रही है. हमिजा ने आरोप लगाया था कि बाबर ने उनका यौन शोषण किया, जबर्दस्ती गर्भपात कराया और उनसे शादी का झूठा वादा किया.
याचिकाकर्ता ने अदालत के सामने अपने दावों को दोहराया था. हालांकि लाहौर हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को 16 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है. बाबर के वकील हारिस अजमत अदालत में पेश नहीं हुए. इसलिए उनके जूनियर वकील ने मामले को स्थगित करने का अनुरोध किया. अदालत ने जूनियर वकील के अनुरोध स्वीकार कर लिया.
याचिकाकर्ता ने सबूतों के तौर पर अपने चिकित्सा दस्तावेजों को संलग्न किया था. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बाबर के खिलाफ शिकायत करने के बाद भी एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया था. यह मामला 2021 से लंबित है. हमिजा ने बाद में पुष्टि की थी पहली प्राथमिकी नसीराबाद पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई.
पीड़िता ने कहा था, 'बाबर और मैं एक ही स्कूल में पढ़ते थे. हम एक ही मोहल्ले में रहते थे. उन्होंने मुझे प्रपोज किया और मैंने उसे स्वीकार कर लिया था. उस वक्त उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया था. 2014 में बाबर नेशनल क्रिकेट टीम में चुने गए. उनका बर्ताव धीरे-धीरे बदलने लगा. अगले साल फिर उनसे शादी के लिए पूछा, लेकिन उन्होंने एक बार फिर इनकार कर दिया. 2015 में मैंने बाबर को बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं. मैं अपने घर वापस नहीं जा सकी, क्योंकि हम घर से भागे थे. बाबर ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अबॉर्शन भी करवाया.'
बाबर ने पाकिस्तान के लिए हैं इतने मैच
बाबर आजम ने अब तक 55 टेस्ट, 120 वनडे और 127 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. उनकी तुलना पाकिस्तानी फैन्स विराट कोहली से करते हैं. बाबर का टेस्ट क्रिकेट में एवरेज 44 के करीब है, जबकि वनडे में वह लगभग 57 की औसत रखते हैं. टी20I में भी बाबर का एवरेज 40 के आसपास है. बाबर फिलहाल तीन टी20, इतने ही वनडे और दो टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका में हैं.
aajtak.in