भारत में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उसे महज चार मैचों में जीत मिली थी. उस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी सारे बदलाव देखने को मिले थे. बाबर आजम ने तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी को टी20 टीम की बागडोर थमाई गई थी.
पाकिस्तान के मैच में नस्लीय शब्द का इस्तेमाल
अब पाकिस्तानी टीम कड़वी यादों को भुलाकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत से पहले पाकिस्तानी टीम प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ कैनबरा में प्रैक्टिस मैच खेल रही है. हालांकि इस मैच के शुरुआती दिन एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. ब्रॉडकास्टर्स की भूल से पाकिस्तानी टीम के लिए लाइव स्कोर पर नस्लीय शब्द 'पाकी' शब्द का इस्तेमाल कर दिया गया, जो विवाद का कारण बना.
ब्रॉडकास्टर फॉक्स क्रिकेट ने लाइव स्कोर पर पाकिस्तान टीम के लिए यह शब्द लिख दिया था. एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने इसे अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और इसमें सुधार किया. 'पाकी' एक अपमानजक नस्लीय शब्द है. यह जन्म या वंश के आधार पर पाकिस्तान या दक्षिण एशियाई व्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार डैनी सईद की X पर पोस्ट ने इस गलती की ओर ध्यान दिलाया था. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस गलती के लिए माफी मांगी है. सईद ने X पर लिखा कि यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का स्पष्टीकरण है, 'यह ग्राफिक एक डाटा प्रदाता की स्वचालित फीड थी जिसका इस्तेमाल पहले पाकिस्तान की टीम के लिए नहीं किया गया था. यह निश्चित रूप से खेदजनक है और जैसे ही इस गलती का पता चला, हमने तुरंत ही इसे ठीक कर दिया.'
पाकिस्तानी कप्तान ने जड़ा दोहरा शतक
प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में पाकिस्तानी टीम ने 9 विकेट पर 391 रन पर पहली पारी घोषित कर दी. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने पहली में नाबाद 201 रन बनाए. जवाब में प्रधानमंत्री एकादश ने दूसरे दिन स्टंप तक दो विकेट पर 149 रन बना लिए.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाना है. इस सीरीज के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम अयूब और तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को पहली बार पाकिस्तानी टेस्ट टीम में जगह मिली है. 21 साल के अयूब ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया था.
पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, एम. रिजवान, मोहम्मद वसीम, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन आफरीदी.
aajtak.in