Emerging Asia Cup 2023: क्या पाकिस्तान ने दुनिया की आंखों में धूल झोंकी? इमर्जिंग कप में खेले 35 साल के खिलाड़ी

ACC मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान-ए टीम ने भारत-ए को 128 रनों से हराकर खिताब जीता. इस इमर्जिंग एशिया कप में कई टीमों ने 30 और 35 साल के खिलाड़ियों को भी खिलाया, जो इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. ऐसे में इस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं...

Advertisement
इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान-ए बनाम भारत-ए. (Getty) इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान-ए बनाम भारत-ए. (Getty)

aajtak.in

  • कोलंबो,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

Emerging Teams Asia Cup 2023: ACC मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का पांचवां सीजन रविवार (23 जुलाई) को ही खत्म हुआ है. इस भारत और पाकिस्तान समेत टूर्नामेंट में कुल 8 देशों की अंडर-23 टीमों ने हिस्सा लिया. मगर यहां देखने वाली बात है कि लगभग सभी टीमों में इससे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी खेलते नजर आए.

इमर्जिंग एशिया कप का पहला सीजन 2013 में हुआ था, तब सभी टीमों के नाम के आगे अंडर-23 लिखा गया था. मगर इस बार पाकिस्तान-ए और भारत-ए कहा जा रहा है. इस टूर्नामेंट का नाम इमर्जिंग इसलिए ही रखा गया है, ताकी इसमें उन उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके, जो इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सके.

Advertisement

हालांकि नियम के अनुसार इस इमर्जिंग एशिया कप में खेलने के लिए खिलाड़ियों की कोई उम्र निर्धारित नहीं है. मगर यह माना जाता रहा है कि इसमें अंडर-23 के ही खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है. मगर इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि फिर इस टूर्नामेंट का नाम इमर्जिंग क्यों रखा जाता है?

पाकिस्तान के लिए 29 साल के खिलाड़ी ने मारा शतक

इस बार इमर्जिंग एशिया कप में 29, 30 और 35 साल के खिलाड़ी भी खेलते नजर आए हैं. 2023 सीजन का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार (23 जुलाई) को खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 128 रनों से करारी शिकस्त दी. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के लिए तैयब ताहिर ने 71 गेंदों पर 128 रनों की आतिशी पारी खेली थी. यही पारी बड़ा अंतर रही और पाकिस्तान ने खिताब जीता.

Advertisement

मगर यहां देखने समझने वाली बात ये भी है कि ताहिर 29 साल के खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेल चुके हैं. फाइनल में 65 रन बनाने वाले साहिबजादा फरहान की उम्र 27 साल है. वो भी पाकिस्तान के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. पाकिस्तान टीम के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) खेल चुके 21 साल के मोहम्मद वसीम भी इस टूर्नामेंट में खेले थे.

इन टीमों में भी खेल चुके हैं बड़ी उम्र के कैप्ड प्लेयर

ऐसे में फैन्स अब यह भी मानने लगे होंगे कि पाकिस्तान ने दुनिया की आंख में धूल झोंकी है. मगर ऐसा नहीं है. पाकिस्तान के अलावा भी बाकी टीमों में कई बड़ी उम्र के कैप्ड प्लेयर खेल चुके हैं. अफगानिस्तान की टीम में 35 साल के नूर अली जादरान भी खेलते नजर आए थे. वो अब तक 51 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद जादरान लगातार टीम में खेलते रहे हैं. 

बांग्लादेश के लिए भी 30 साल के स्टार प्लेयर सौम्य सरकार खेलते दिखाई दिए थे. वो अब तक वनडे वर्ल्ड कप 2019 के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2021, 2022 भी खेल चुके हैं. हालांकि बांग्लादेश टीम सेमीफाइनल भी नहीं खेल सकी.

Advertisement

दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम में भी 25 साल के अविष्का फर्नांडो खेलते नजर आए. यह स्टार ओपनर अब तक 29 वनडे और 33 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुका है. उनके नाम वनडे में 990 और टी20 में 337 रन दर्ज हैं. ऐसे में अब फैन्स के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि इस टूर्नामेंट के नाम में से इमर्जिंग शब्द हटा देना चाहिए.

पाकिस्तान ने दूसरी बार जीता खिताब

ACC मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का यह पांचवां सीजन खेला गया. पहला सीजन 2013 में सिंगापुर की मेजबानी में हुआ था, तब भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ही खिताब जीता था. उसके बाद लगातार दो सीजन (2017, 2018) में श्रीलंकाई टीम चैम्पियन बनी. चौथा सीजन 2019 में बांग्लादेश की मेजबानी में हुआ था.

तब फाइनल में पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था. 2019 के बाद कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट नहीं हो सका था. अब पाकिस्तान ने दूसरी बार खिताब जीत लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement