PAK क्रिकेटर बाबर आजम ने दिव्यांग नन्हे फैन को दिया जवाब, सोशल मीडिया यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान बाबर आजम के रिस्पॉन्स पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने इतने व्यस्त समय में भी बच्चे के लिए टाइम निकाल कर उसका हौसला बढ़ाया.

Advertisement
बाबर आजम ने दिव्यांग नन्हे फैन को किया रिप्लाई बाबर आजम ने दिव्यांग नन्हे फैन को किया रिप्लाई

खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली ,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • बाबर आजम ने दिव्यांग नन्हे फैन को किया रिप्लाई
  • आजम ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीता
  • ट्विटर पर लोग कर रहे रिएक्ट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के (Pakistan Cricket) कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल में फैंस के नाम एक खुली चिट्ठी में समर्थन के लिए आभार जताया था. बाबर आजम ने लिखा था कि प्लेयर्स और फैंस का खास रिश्ता है और दोनों एक दूसरे के बिना कुछ नहीं हैं. अब बाबर आजम ने इंग्लैंड में रहने वाले एक दिव्यांग प्रशंसक बच्चे के ट्वीट का जवाब दिया है. इसके लिए सोशल मीडिया पर बाबर आजम को खूब तारीफ मिल रही है.

Advertisement

ट्विटर पर यूजर माजिद मजीद की ओर से एक वीडियो अपलोड किया गया. इसमें नन्हे दिव्यांग प्रशंसक मुहम्मद अकील को कहते सुना जा सकता है- “अस्सलाम वालेकुम, मैं मुहम्मद अकील हूं. इंग्लैंड में आपका स्वागत है. मैं हमेशा आपको सपोर्ट करता हूं और कराची किंग्स का बड़ा समर्थक हूं. अल्लाह आपको बहुत कामयाबी दे.”

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam)  पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स टीम के लिए खेलते हैं. बाबर आजम ने अकील के लिए जवाब में लिखा- “आपका गर्मजोशी से स्वागत और अद्भुत शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया...यू लिटिल चैम्प...अल्लाह का हाथ हमेशा आप पर बना रहे...बहुत सारा प्यार.” 

पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान के रिस्पॉन्स पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने इतने व्यस्त समय में भी बच्चे के लिए टाइम निकाल कर उसका हौसला बढ़ाया. 

Advertisement

इंटरनेशनल वन डे रैंकिंग में बाबर आजम 865 अंकों के साथ टॉप पर हैं. इस रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 857 अंकों के साथ दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे नंबर हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर हैं. टीम को 8 जुलाई से 20 जुलाई के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement