Pakistan vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ PAK टीम का ऐलान, शोएब मलिक-सरफराज बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 एवं एकदिवसीय सीरीज के लिए पाक टीम की घोषणा कर दी है. सरफराज अहमद, शोएब मलिक हसन अली और इमाद वसीम 15 सदस्यीय टी20 टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुए हैं. ये चारों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज का हिस्सा थे.

Advertisement
Shoaib-Babar-Shadab (Getty) Shoaib-Babar-Shadab (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST
  • पाक ने WI सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान
  • सीरीज में होंगे 3-3 टी20 एवं वनडे मुकाबले

Pakistan vs West Indies: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 एवं एकदिवसीय सीरीज के लिए पाक टीम की घोषणा कर दी है. सरफराज अहमद, शोएब मलिक हसन अली और इमाद वसीम 15 सदस्यीय टी20 टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुए हैं. ये चारों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज का हिस्सा थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों ही प्रारूपों की सीरीज में बाबर आजम पाकिस्तान की अगुवाई करेंगे और शादाब खान उपकप्तान बने रहेंगे. युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को फिर से टी20 सेटअप में जोड़ा गया है. हसनैन अबतक पाकिस्तान के लिए 17 टी20 और 8 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं.

Advertisement

पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा, 'चूंकि हम अक्टूबर से टी20 इंटरनेशनल खेल रहे हैं और अब हम एक बहुत ही व्यवस्थित और संतुलित पक्ष है. इसलिए हमने खिलाड़ियों की संख्या को 15 तक सीमित करने का फैसला किया है. ऐसे में हमने इमाद वसीम, सरफराज अहमद और शोएब मलिक को शामिल नहीं किया है.'

वसीम ने कहा, 'हसन अली के साथ सलाह-मशविरा करने और पीठ की चोट से वापसी के बाद से उनके लगातार क्रिकेट खेलने को ध्यान में रखकर हमने उन्हें इस सीरीज से छुट्टी देने का फैसला किया है.'

वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है. हसन अली और सरफराज अहमद को वनडे टीम में भी नहीं चुना गया है. वहीं अब्दुल्ला शफीक रिजर्व के तौर पर टीम के साथ रहेंगे. तीन मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी मेन्स वनडे सुपर लीग का हिस्सा होगी.

Advertisement

वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. सारे मैच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. 9 दिसंबर को वेस्टइंडीज टीम कराची आएगी, जिसके बाद 13 दिसंबर को पहला टी20 मैच आयोजित होगा. इसके बाद 14 दिसंबर को दूसरा एवं 16 दिसंबर को तीसरा टी20 इंटरनेशनल खेला जाएगा. फिर 18-22 दिसंबर के दौरान तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे.

टी20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह आफरीदी,  शाहनवाज धानी, उस्मान कादिर.

वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, सऊद  शकील, शाहीन शाह आफरीदी, शाहनवाज धानी, उस्मान कादिर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement