Babar Azam: पाकिस्तान के बाबर आजम की नई कार पर साथी प्लेयर की नज़र, बोले- चाभी बचाकर रखना

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2 शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया.

Advertisement
Babar Azam (Getty) Babar Azam (Getty)

aajtak.in

  • लाहौर,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • बाबर आजम को इनाम में मिली कार
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रदर्शन के बाद मिली कार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दो मुकाबलों में लगातार दो शतक जड़कर पाकिस्तान को 3 मुकाबलों की सीरीज 2-1 से जिताने में अहम रोल अदा किया. बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 114 रनों की पारी खेली. वहीं तीसरे वनडे में नाबाद 105 रन बनाकर मुकाबला पाकिस्तान के नाम किया. पहले वनडे में भी बाबर आजम ने 57 रनों की पारी खेली.

Advertisement

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी बेहतरीन पारियों के दम पर वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए. प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब में बाबर आजम को BAIC BJ40 Plus जीप इनाम में मिली.

इस कार की कीमत पाकिस्तानी रुपयों में 75 लाख रुपये है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कार को लेकर पाकिस्तान को ओपनर इमाम उल हक ने अपने कप्तान बाबर आजम से एक मजाक भी किया. 

दरअसल बाबर आजम ने वनडे सीरीज के बाद अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की. इस तस्वीर के जवाब में पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक ने जवाब देते हुए लिखा, 'वाह! वैसे वो कार की चाभियां मुझसे छुपा के रखना कहीं गायब न हो जाए.' बाबर आजम के साथ इमाम उल हक ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 शतक और 1 अर्द्धशतक जड़ा. 

Advertisement

इमाम उल हक और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. इमाम उल हक ने 3 पारियों में 149 की औसत से 298 रन और बाबर आजम ने 3 पारियों में 138 की औसत से 276 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी-20 मुकाबला मंगलवार शाम को लाहौर में खेला जाना है. टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से, वनडे सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement