Pak Vs Ban: PAK टीम को झटका, कोरोना की वजह से दौरा बीच में छोड़ेगा ये एक्सपर्ट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग सलाहकार वर्नेन फिलेंडर को दौरा बीच में छोड़कर वापस लौटना पड़ रहा है. साउथ अफ्रीका में फैले कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से ऐसा करना पड़ा.

Advertisement
Vernon Philander Vernon Philander

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • बांग्लादेश दौरा बीच में छोड़ेंगे वर्नेन फिलेंडर
  • दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट का असर

Pak Vs Ban: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का कहर तेज़ी से फैल रहा है. ओमिक्रॉन के असर की वजह से दक्षिण अफ्रीका जाने वाली कई फ्लाइट बंद कर दी गई हैं. इसका असर अब बांग्लादेश में जारी पाकिस्तान-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज़ पर भी दिखने लगा है. 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग सलाहकार वर्नेन फिलेंडर को बीच में दौरा छोड़कर अपने घर वापस जाना पड़ रहा है. वर्नेन सोमवार को ही बांग्लादेश से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे, क्योंकि उसके बाद विमान से सफर करना मुश्किल होगा. 

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से क्रिकेट पर काफी असर पड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे में हो रहे महिला वर्ल्डकप के क्वालिफायर भी रद्द कर दिए गए. जबकि नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज़ भी रद्द हो गई है. 

पहले वर्नेन फिलेंडर को टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अपने घर वापस लौटना था, लेकिन जिस तरह तेज़ी से हालात बिगड़े हैं उसकी वजह से उन्हें बीच में ही वापस लौटना पड़ रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि टीम इंडिया को भी दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, जो अभी अधर में है. भारत-ए की टीम अभी साउथ अफ्रीका में ही है, लेकिन बीसीसीआई अभी हालात पर नज़र बनाए हुए है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement