OPPO ने ICC के साथ सितंबर 2023 तक भागीदारी बढ़ाई

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ अपनी भागीदारी और चार साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की.

Advertisement
Partnership with ICC Partnership with ICC

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ अपनी भागीदारी और चार साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की, जो सितंबर 2023 तक जारी रहेगी.

ओप्पो इस तरह आईसीसी और इससे जुड़ी सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं का अधिकारिक मोबाइल हैंडसेट और हेडसेट साझीदार बना रहेगा. इन प्रतियोगिताओं में दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2020 तथा ऑस्ट्रेलिया में अगले साल पुरुषों और महिलाओं दोनों के टी-20 विश्व कप शामिल हैं.

Advertisement

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘हम ओप्पो को बोर्ड में आईसीसी और इसकी प्रतियोगिताओं के वैश्विक साझेदार के तौर पर लाकर काफी खुश हैं.’ आईसीसी ने 2015 में ओप्पो के साथ चार साल की वैश्विक भागीदारी की घोषणा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement