Herschelle Gibbs, SA vs AUS ODI: शराब के नशे में इस बल्लेबाज ने खेली थी ऐतिहासिक पारी... आज भी कायम है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

साल 2006 में आज ही के दिन साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 रनों का टारगेट चेज कर लिया था. ओडीआई क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा टारगेट चेज रहा. साउथ अफ्रीका के अलावा कोई भी टीम 400 प्लस रनों के टारगेट को चेज नहीं कर पाई है. 

Advertisement
Herschelle Gibbs (@Reuters) Herschelle Gibbs (@Reuters)

aajtak.in

  • जोहानिसबर्ग,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

क्रिकेट इतिहास में 12 मार्च का दिन काफी खास है. 18 साल पहले यानी साल 2006 में इसी दिन वनडे क्रिकेट के इतिहास का बेहद रोमांचक मैच खेला गया था. यह मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था, जिसमें मेजबान टीम ने एक विकेट से यादगार जीत हासिल की थी.

....ऑस्ट्रेलिया ने पार किया 400 रनों का बैरियर

उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 434 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पहली बार वनडे इंटरनेशनल में किसी टीम ने 400 रनों का बैरियर पार किया था. तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने उस मैच में 105 बॉल पर 164 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. वहीं, माइकल हसी (81), साइमन कैटिच (79) और एडम गिलक्रिस्ट (55) ने भी उपयोगी पारियां खेली थीं.

Advertisement

... फिर गिब्स ने खेली ऐतिहासिक पारी

जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 434 रन बना डाले, तो शायद किसी ने सोचा तक नहीं होगा कि साउथ अफ्रीकी टीम ये मैच जीत जाएगी. लेकिन उसके बाद जो हुआ, वो इतिहास बन गया. साउथ अफ्रीका ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 435 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया. ओडीआई क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा टारगेट चेज रहा. साउथ अफ्रीका का ये रिकॉर्ड आज भी कायम है. साउथ अफ्रीका के अलावा कोई भी टीम ओडीआई में 400 प्लस रनों के टारगेट को चेज नहीं कर पाई है.

साउथ अफ्रीकी टीम की ऐतिहासिक जीत के हीरो हर्शल गिब्स रहे थे. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे गिब्स ने 111 बॉल पर 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 21 चौके जमाए थे. उस मैच में गिब्स ने 142 मिनट बल्लेबाजी की थी. साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 90 और विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने नाबाद 50 रन बनाए. बाउचर ने ही विजयी चौका लगाया था. उस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमा लिया था.

Advertisement

ODI में हासिल किए गए 5 बड़े टारगेट
438/9 साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहानिसबर्ग, 2006
372/6 साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 2016
364/4 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 2019
362/1 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013
361/7 पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, साउथम्पटन, 2019

उस मुकाबले में रिकी पोंटिंग और हर्शल गिब्स संयुक्त रूप से 'प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे'. कुल मिलाकर उस दिन 87 चौके और 26 छक्के लगे थे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिक लुईस ने 10 ओवरों में 113 रन लुटाए थे, जो वनडे इतिहास की सबसे महंगी गेंदबाजी थी. हालांकि लुईस का ये अनचाहा रिकॉर्ड 2023 के क्रिकेट विश्व कप में टूटा, जब नीदरलैंड्स के बास डी लीडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 रन खर्च किए.

शराब के नशे में थे हर्शल गिब्स

मैच के बाद खुलासा हुआ था कि हर्शल गिब्स ने 175 रनों की मैच जिताऊ पारी शराब के नशे में खेली थी. बाद में खुद गिब्स ने भी इस बात को कन्फर्म किया था कि वह उस पारी के दौरान शराब के नशे में थे. गिब्स ने ऑटोबायोग्राफी 'टू द पॉइंट: द नो होल्ड्स बार्ड' (To the point: The no-holds-barred) में बताया है कि उस मैच से पहले की रात उन्होंने काफी शराब पी थी और मुकाबले के दिन वह हैंगओवर में थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement