भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट का वर्ल्ड कप 2023 का ब्लॉकबस्टर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. अब भारतीय टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर समेटने की होगी.
ये खिलाड़ी भारत के लिए करेगा ओपनिंग
इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 में शुभमन गिल को जगह नहीं मिली.गिल की जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है. ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ मुकाबले में ओपनिंग करेंगे. खुद भारतीय कप्तान ने इस बात की जानकारी दी. भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव भी जगह नहीं बना पाए हैं.
रोहित ने टॉस के समय कहा, 'गेंदबाजों के लिए यहां अनुकूल परिस्थितियाँ मौजूद हैं. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, गेंद टर्न होगी. आपको यह समझने की जरूरत है कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है और उसके अनुसार ढलना होगा. हमने उससे पहले काफी क्रिकेट खेला है. हमने अभ्यास मैचों से पहले दो अच्छी सीरीज खेली. दुर्भाग्य से शुभमन गिल समय पर ठीक नहीं हो सके. हमने आज सुबह तक इंतजार किया. गिल की जगह ईशान आए हैं और वह बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे.'
भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में इससे पहले तीन वनडे मुकाबले खेले गए थे, जिसमें कंगारू टीम को दो और भारत को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई. पिछली बार जब दोनों इस मैदान पर भिड़े थे, तो ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत सिर्फ चार मैच जीत पाया है. चेन्नई के मैदान पर भारतीय टीम ने कुल मिलाकर 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उसे सात मैचों में जीत और छह में हार मिली. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा.
aajtak.in