आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में अब तीन महीने से भी कम का वक्त बचा है. अबकी बार वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है. पहली बार ऐसा हो रहा है जब भारत अकेले ही वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 के वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी.
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की चिंता उसके स्टार प्लेयर्स की इंजरी है. जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल और ऋषभ पंत काफी समय से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. ये देखना होगा ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं. अब इन पांचों खिलाड़ियों को लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बड़ा अपडेट दिया है.
पंत ने भी शुरू की बल्लेबाजी और कीपिंग
बीसीसीआई ने जो अपडेट दिया है उसने फैन्स को काफी राहत दी है. बीसीसीआई ने बताया कि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा फिटनेस हासिल करने के करीब हैं. वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी बल्लेबाजी शुरू कर दी है. यही नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी नेट्स पर बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग करना स्टार्ट कर दिया है.
बुमराह-कृष्णा ने शुरू की बॉलिंग
बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा अपने रिहैब के अंतिम चरण में हैं और नेट्स में पूरी तीव्रता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. ये दोनों अब कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे, जिसका आयोजन एनसीए करेगा. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रगति से खुश है और अभ्यास खेलों के बाद पूरा आकलन करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा.'
केएल-श्रेयस को लेकर ये जानकारी
बीसीसीआई ने बताया, 'केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने नेट्स पर बल्लेबाजी फिर से शुरू कर दी है और वर्तमान में स्ट्रेंथ एवं फिटनेस ड्रिल कर रहे हैं. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रगति से संतुष्ट है और आने वाले दिनों में वे दोनों स्किल, ताकत और कंडीशनिंग के मामले अपनी तीव्रता को बढ़ाएंगे.'
बीसीसीआई ने पंत को लेकर कहा, 'ऋषभ पंत ने भी अपने रिहैब में महत्वपूर्ण प्रगति की है और नेट्स पर बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग भी शुरू कर दी है. वह वर्तमान में अपने लिए डिजाइन किए गए एक फिटनेस कार्यक्रम का पालन कर रहे हैं जिसमें ताकत, लचीलापन और रनिंग शामिल है.'
aajtak.in