बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में इतिहास रचते हुए 5 जनवरी 2022 को हमेशा के लिए अपने लिए खास बना लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के हीरो बने हैं इबादत हुसैन. इबादत हुसैन ने बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर इतिहास रचने का मौका दिया.
बांग्लादेश के लिए अपना 11वां टेस्ट खेल रहे इबादत इस मुकाबले से पहले 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ 11 विकेट ही हासिल कर पाए थे, लेकिन जिस वक्त टीम को इबादत हुसैन की जरूरत पड़ी उस वक्त उन्होंने 6 विकेट झटककर कीवी टीम को उन्हीं के घर में मात दे दी.
कौन हैं इबादत हुसैन?
यह बांग्लादेश की न्यूजीलैंड में पहली इंटरनेशनल जीत है. 27 वर्षीय इबादत हुसैन बांग्लादेश के मौलवी बाजार इलाके से आते हैं. इबादत बांग्लादेश टीम के लिए पहली बार 2019 में न्यूजीलैंड में ही उतरे थे. इबादत की बांग्लादेश टीम में एंट्री तक का सफर भी काफी रोचक है.
इबादत क्रिकेट से पहले एयरफोर्स के लिए वॉलीबाल खिलाड़ी थे और वह अभी भी बांग्लादेश एयरफोर्स के सदस्य हैं. इबादत ने 2016 में एक टैलेंट हंट शो में हिस्सा लिया था और वह टॉप- 3 में से एक थे.
टैलेंट हंट शो से मिला मौका
एयरफोर्स के लिए वॉलीबाॉल खिलाड़ी के बाद यहां से इबादत का बांग्लादेश टीम में बतौर तेज गेंदबाज सफर शुरू होता है. इबादत ने इस शो के बाद अपने टैलेंट से उस वक्त बांग्लादेश के बॉलिंग कोच आकिब जावेद को अपना मुरीद कर लिया जिसके बाद उन्हें फॉर्मल ट्रेनिंग और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मौका मिला. 40 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके इबादत हुसैन ने साल 2016 में ही सैलहट डिविजन के लिए अपना डेब्यू किया.
फर्स्ट क्लास डेब्यू के तीन साल के बाद साल 2019 में इबादत को बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. इबादत ने 2019 में हैमिल्टन के सेडन पार्क में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इबादत उस मैच में सिर्फ 1 ही विकेट ले पाए थे. 3 साल बाद माउंट माउंगानुई में इबादत बांग्लादेश के लिए बतौर हीरो उभर कर सामने आए. दूसरी पारी में इबादत ने 46 रन देकर 6 विकेट लिए. इस प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश को चौथी पारी में मात्र 40 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
aajtak.in