पाकिस्तानी क्रिकेटर नासिर जमशेद पर लगे फिक्सिंग के आरोपों के बाद उनकी पत्नी समारा अफजल का गुस्सा टि्वटर पर सामने आया है. उनकी पत्नी ने कहा है कि मीडिया ने उनके पति के खिलाफ गलत खबरें फैलाई हैं. उन्होंने कहा कि नासिर पीएसएल में खेल ही नहीं रहे हैं, वे तो यूके में ट्रेनिंग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पाक मीडिया उनके पति के खिलाफ गलत खबर फैला रहा है, नासिर काफी लंबे समय से किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी के संपर्क में नहीं हैं.
PCB ने किया था सस्पेंड
गौरतलब है कि जियो टीवी के मुताबिक मंगलवार को जमशेद को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी बयान में कहा कि जमशेद भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए खेल के सभी प्रारूपों से निलंबित रहेगा. बायें हाथ के 27 वर्षीय बल्लेबाज जमशेद ने पाकिस्तान की ओर से दो टेस्ट, 48 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं. वह पिछली बार 2015 विश्व कप के दौरान राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में क्रिकेटर शरजील खान, खालिद लतीफ और मोहम्मद इरफान के नाम आ चुके हैं. हालांकि मो. इरफान से इन आरोपों को वापस ले लिया गया था.
संदीप कुमार सिंह