फिक्सिंग की फांस में फंसे नासिर, बचाव में मीडिया पर भड़की पत्नी

उन्होंने कहा कि पाक मीडिया उनके पति के खिलाफ गलत खबर फैला रहा है, नासिर काफी लंबे समय से किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी के संपर्क में नहीं हैं.

Advertisement
नासिर जमशेद की पत्नी समारा अफजल ने किया पति का बचाव नासिर जमशेद की पत्नी समारा अफजल ने किया पति का बचाव

संदीप कुमार सिंह

  • इस्लामाबाद,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

पाकिस्तानी क्रिकेटर नासिर जमशेद पर लगे फिक्सिंग के आरोपों के बाद उनकी पत्नी समारा अफजल का गुस्सा टि्वटर पर सामने आया है. उनकी पत्नी ने कहा है कि मीडिया ने उनके पति के खिलाफ गलत खबरें फैलाई हैं. उन्होंने कहा कि नासिर पीएसएल में खेल ही नहीं रहे हैं, वे तो यूके में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पाक मीडिया उनके पति के खिलाफ गलत खबर फैला रहा है, नासिर काफी लंबे समय से किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी के संपर्क में नहीं हैं.

Advertisement

PCB ने किया था सस्पेंड
गौरतलब है कि जियो टीवी के मुताबिक मंगलवार को जमशेद को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी बयान में कहा कि जमशेद भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए खेल के सभी प्रारूपों से निलंबित रहेगा. बायें हाथ के 27 वर्षीय बल्लेबाज जमशेद ने पाकिस्तान की ओर से दो टेस्ट, 48 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं. वह पिछली बार 2015 विश्व कप के दौरान राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे.

गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में क्रिकेटर शरजील खान, खालिद लतीफ और मोहम्मद इरफान के नाम आ चुके हैं. हालांकि मो. इरफान से इन आरोपों को वापस ले लिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement