Mukesh Kumar: गोपालगंज का लाल करेगा धमाल... टैक्सी ड्राइवर का बेटा कैसे बना टीम इंडिया का हिस्सा

28 वर्षीय मुकेश कुमार दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं. न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट और ईरानी कप के पहले दिन चार विकेट ने भारतीय टीम में उनकी दावेदारी को और मजबूत कर दिया था.

Advertisement
भारतीय टीम के लिए खेलेंगे मुकेश कुमार भारतीय टीम के लिए खेलेंगे मुकेश कुमार

सचिन धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

Mukesh Kumar gets maiden India call-ups for South Africa ODIs: दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज गंवा चुकी है. दोनों टीमों के बीच अब तीन वनडे मुकाबले खेले जाने हैं. सेलेक्शन कमेटी ने इन मैचों के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिसके बारे में कुछ महीने पहले तक बेहद कम लोग जानते थे. बिहार के गोपालगंज के मुकेश कुमार हाल के दिनों में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा और टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली.

Advertisement

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भी किया था शानदार प्रदर्शन

28 साल के मुकेश कुमार दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं. बंगाल की तरफ से खेलते हुए वह लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. मुकेश कुमार ने हाल में न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट (1st unofficial Test) में 5 विकेट और ईरानी कप में सौराष्ट्र के खिलाफ शेष भारत की तरफ से खेलते हुए पहले दिन ही 4 विकेट चटका दिए थे. इसी के बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने का मन बना लिया था. मुकेश कुमार ने इस मैच में कुल 5 विकेट झटके. शुरुआती पारी में उनकी शानदार गेंदबाजी (10-4-23-4) के चलते सौराष्ट्र की टीम महज 98 रनों पर ढेर हो गई थी. मुकेश को  'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी दिया गया है.

Advertisement

टीम इंडिया के सेलेक्शन पर मुकेश ने क्या कहा -

टीम इंडिया में अपने चयन से मुकेश कुमार गदगद हैं. मुकेश ने aajtak.in से कहा कि उन्हें अपनी मेहनत और स्किल्स पर हमेशा से भरोसा था. वह लंबे समय से इस मौके के इंतजार में थे. मुकेश ने कहा, 'टीम सेलेक्शन से एक दिन पहले मुझे सेलेक्टर्स द्वारा हिंट दे दिया गया था और अपने आप को फिट रखने को कहा गया था. फिलहाल मैं टीम इंडिया के व्हाट्सएप ग्रुप से जु़ड़ गया हूं. बहुत एक्साइटेड हूं. जब भी मुझे खेलने का मौका मिलेगा, टीम के लिए विकेट निकालकर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने की पूरी कोशिश करूंगा.'

क्लिक करें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन कप्तान, सीनियर्स को आराम

20 साल की उम्र तक नहीं खेला था प्रोफेशनल क्रिकेट

मुकेश ने 20 साल की उम्र तक प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला था. उनके पिता कोलकाता में टैक्सी चलाया करते थे. परिस्थितियां ऐसी बनीं कि मुकेश को भी उनके पिता ने अपने पास बुला लिया. मुकेश कोलकाता में क्लब क्रिकेट खेलने लगे. इस बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) 'विज़न 2020' नाम से ट्रायल चला रहा था. इस ट्रायल में मुकेश ने हिस्सा लिया. बंगाल की तरफ से रणजी टीम में उनका सेलेक्शन हो गया, फिर इंडिया-ए में सेलेक्ट हुए और अब सीनियर टीम से भी उनके लिए बुलावा आ गया है.

Advertisement

... पिता से मांगा था एक साल का समय

मुकेश के लिए गोपालगंज निकलकर और बंगाल के लिए रणजी मैच में खेलने का सफर इतना आसान नहीं था. वह बताते हैं कि साल 2011-12 में कोलकाता आ गए थे. पिता चाहते थे कि बेटा सीआरपीएफ या ऑर्मी की नौकरी करे या पढ़ लिखकर कुछ अच्छा करे. मुकेश तीन बार सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की परीक्षा में बैठ चुके हैं. हालांकि उन्हें ये भी पता था कि वह क्रिकेट में बेहतर कर सकते हैं..

मुकेश ने कहा, '2013 में मैंने पापा से एक साल की मोहलत मांगी थी कि अगर इस 365 दिनों में मेरा सेलेक्शन नहीं होता है फिर वह जैसा बोलेंगे वैसा ही करूंगा. 2014 में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) द्वारा चलाए गए 'विज़न 2020' नाम से चल रहे ट्रायल में हिस्सा लिया. यहां से मेरी पूरी जिंदगी ही बदल गई.'

डेब्यू मैच में लिया था वीरेंद्र सहवाग का विकेट

मुकेश कुमार के पिता का 2019 में ‘ब्रेन स्ट्रोक’ से निधन हो गया. पिता को याद कर मुकेश कहते हैं कि वह एक दोस्त की तरह थे. 2015 में जब मैंने रणजी में डेब्यू किया था तो अपने दूसरे विकेट के तौर पर वीरेंद्र सहवाग को आउट किया था. इससे पापा बहुत खुश हुए थे. उन्होंने मुझे शाबाशी दी थी. यहां से मुझे लगा था कि मैं क्रिकेट में अपना बढ़िया करियर बना सकता हूं.' मुकेश ने अब तक 31 प्रथम श्रेणी मैचों में कुल 114  विकेट अपने नाम कर चुके हैं..वह बंगाल के लिए नई गेंद से सबसे ज्यादा प्रभावशाली गेंदबाज रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement