बिग बैश लीग मुकाबले में अंतिम गेंद पर छक्के के साथ सिडनी थंडर को सीजन की पहली जीत दिला सीधे भारत पहुंचे इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को धक्का लगा है. वनडे सीरीज से ठीक पहले दूसरे प्रैक्टिस मैच में मोर्गन खाता भी नहीं खोल पाये और पहली ही गेंद पर पैवेलियन लौट गये. उन्हें अपनी फिरकी में फंसाया इंडिया-ए की तरफ से खेल रहे युवा गेंदबाज शाहबाज नदीम ने.
नदीम के बुलंद इरादे
झारंखड के इस लेफ्ट आर्म स्पिनर नदीम का भले ही टीम इंडिया की वनडे या टी-20 टीम में चयन न हो पाया हो, लेकिन उन्होंने इंग्लिश कप्तान के इरादे को ठंडा जरूर कर दिया है, जिसका लाभ विराट ब्रिगेड को वनडे सीरीज में मिलेगा.
लगातार सेलेक्टर्स के निगाहों में नदीम
27 वर्षीय शाहबाज नदीम लगातार चयनकर्ताओं की निगाहों में बने हुए हैं. उनके आंकड़े भी काफी दुरुस्त हैं. एक ओर जहां उन्होंने 2016-17 रणजी सत्र में सर्वाधिक 56 विकेट चटकाए, वहीं 2015-16 सत्र में उन्होंने 51 विकेट निकाले. यानी दो लगातार सीजन में 50 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले वे महज दूसरे गेंदबाज हैं. इससे पहले यह कारनामा किया था हैदराबाद के पूर्व ऑफ स्पिनर कंवलजीत सिंह ने. उन्होंने रणजी के लगातार दो सीजन 1998-99 व 1999-2000 में क्रमशः 51 तथा 62 विकेट चटकाये थे.
अमित रायकवार