जॉर्ज बेली और आरॉन फिंच की ऑस्ट्रेलियन वनडे टीम से छुट्टी कर दी गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्तायों ने आज पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली पांच वनडे मैच की सीरीज के लिए टीम की घोषणा की जिसमें बेली और फिंच की जगह उस्मान ख्वाजा और क्रिस लिन को शामिल किया गया है.
बेली और फिंच की छुट्टी
इन दोनों खिलाडियों के अलावा हिल्टन कार्टराइट को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. उनकी जगह तेज गेंदबाज़ बिल्ली स्टैन्लेक लेंगे जिन्होंने बिग बैश में शानदार प्रदर्शन किया है.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पांच वनडे मैच की श्रृंखला ब्रिस्बेन में 13 जनवरी से शुरू हो रही है.
ख्वाजा टीम में शामिल
ख्वाजा ने अपना आखिरी वनडे मैच सितंबर में आयरलैंड के खिलाफ खेला था जबकि लिन और स्टैन्लेक ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट नहीं खेली है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इंटरिम चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, 'जॉर्ज बेली ने अपने पिछले 10 वनडे मैच में केवल एक अर्धशतक लगाया है जो इस फॉरमैट में चिंता का बात है.
युवा खिलाड़ियों को मौका
फिंच ने भी अपनी पिछली 18 वनडे पारियों में चार अर्धशतक जड़े हैं. इसीलिए हम युवा खिलाडियों को मौका देना चाहते हैं. इस साल हमें चैम्पियंस ट्रॉफी भी खेलनी है और हम उस टूर्नामेंट को फिर से जीतने के लिए सही टीम बनाना चाहते हैं.' दूसरा वनडे मेलबर्न (15 जनवरी), तीसरा पर्थ (19 जनवरी), चौथा सिडनी (22 जनवरी) और पांचवां और आखिरी वनडे 26 जनवरी को एडिलेड में खेल जायेगा.
अमित रायकवार / अतीत शर्मा