Mohammad Shami: 'प्यार मत करना...', वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने दी सलाह, देखें वायरल Video

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना से ठीक होकर अभी रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं. उन्हें दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में बतौर स्टैंडबाय प्लेयर रखा गया है. शमी को चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह रिप्लेस भी किया जा सकता है. मगर इससे पहले शमी ने एक वीडियो शेयर किया...

Advertisement
Mohammed Shami (Instagram) Mohammed Shami (Instagram)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

Mohammad Shami: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं. हाल ही में वह कोरोना से संक्रमित हुए, लेकिन अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है. शमी को दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में बतौर स्टैंडबाय प्लेयर रखा गया है.

शमी इन दिनों रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं. यहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसके जरिए वो लोगों को प्यार नहीं करने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा है कि प्यार मत करना. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

शमी ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की

दरअसल, शमी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील शेयर की है. इसमें वो फिल्मी गानें 'ओ राजू प्यार ना करियो, दिल टूट जाता है' पर लिप्सिंग करते दिखाई दे रहे हैं. यानी वो लोगों को सलाह दे रहे हैं कि प्यार मत करना, वरना दिल टूट जाता है. शमी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस पर फैन्स ने में जमकर रिएक्शन दिए हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'शमी भाई वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हो क्या?' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई हमारी टीम के फास्ट बॉलर हो आप, ये स्पिनरों वाले काम मत करो.' इनके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शमी भाई किस लाइन में जा रहे हो, जल्दी फील्ड पर आ जाओ. हम आपको मिस कर रहे हैं.'

Advertisement

बुमराह का रिप्लेसमेंट कौन होगा?

मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ शुरू होने से ठीक पहले उन्हें कोरोना वायरस हो गया था. इसी वजह से वह दोनों सीरीज़ से बाहर हो गए थे. मगर अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है. 

बीसीसीआई बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान 15 अक्टूबर को कर सकती है. इस रेस में मोहम्मद शमी, दीपक चाहर के अलावा मोहम्मद सिराज भी बने हुए हैं. सिराज और दीपक अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. ऐसे में इस सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर रिप्लेसमेंट का ऐलान होता है, तो शमी का पत्ता कट सकता है. मगर अनुभव को तरजीह दी जाती है, तो दीपक-सिराज का पत्ता कट सकता है.

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement