Mohammed Shami Recovery Update: भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का सर्जरी के बाद अब कैसा हाल है, इस बारे में उन्होंने खुद ही अपना हेल्थ अपडेट बताया है. शमी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी रिकवरी की प्रगति बताई. शमी ने तीन फोटो शेयर किए, जिसमें उन्होंने अपनी एड़ी के भी फोटो फैन्स के साथ साझा किए.
शमी ने X पर लिखा- सभी को नमस्कार, मैं अपनी रिकवरी प्रोग्रेस के बारे में आपको अपडेट देना चाहता हूं. मेरी सर्जरी को 15 दिन हो गए हैं और हाल ही में मेरे टांके हटा दिए गए हैं, मैंने जो प्रगति हासिल की है उसके लिए मैं आभारी हूं, अब मैं अपने इलाज की अगले यात्रा की की प्रतीक्षा कर रहा हूं.
मोहम्मद शमी आईपीएल से हो चुके हैं बाहर
मोहम्मद शमी की दाहिनी एड़ी में दिक्कत हो रही थी, इस वजह से उनकी 26 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी की गई थी. फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है, शमी आईपीएल 2024 में इंजरी के कारण नहीं खेल पाएंगे.
हालिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस सर्जरी के बाद इस बात की बहुत कम संभावना है कि वो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (अक्टूबर-नवंबर) के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट मैचों से पहले वापसी कर पाएंगे. ऐसे में वो अब सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्की अवे सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं. क्या शमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल पाएंगे, इस पर भी सवाल है.
शमी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे
शमी आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए खेले थे. शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के 7 मैचों में 24 विकेट लेकर भारत के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया, वो दर्द के बावजूद इस टूर्नामेंट में खेले थे. उन्हें बॉलिंग करते हुए अपनी लैंडिंग में समस्या हो रही थी. लेकिन उन्होंने इसका असर अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया. हाल ही में शमी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. शमी ने अपने एक दशक से अधिक लंबे करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट झटके हैं.
आईपीएल 2023 में भी शमी का प्रदर्शन था शानदार
शमी ने आईपीएल 2023 में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. शमी ने कुल 17 मैचों में 18.64 के एवरेज से सर्वाधिक 28 विकेट अपने नाम किए थे. शमी का आईपीएल करियर काफी जबरदस्त रहा है. अब तक उन्होंने 110 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.87 के एवरेज और 8.44 की इकोनॉमी रेट से 127 विकेट चटकाए हैं.
aajtak.in