क्रिकेट के खेल में कवर्स की भी अहम भूमिका होती है. जब बारिश आती है तो कवर्स ही पिच को खराब होने से बचाती है, जिसके चलते बारिश छूटने के बाद खेल शुरू करने में आसानी हो जाती है.
वैसे क्रिकेट संचालन के लिए लंदन स्थित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने काफी सारे नियम (कुल 42 नियम) बनाए हैं, ताकि इस खेल को खेलने में कोई परेशानी न हो. एमसीसी के इन नियमों में कवर्स को लेकर भी नियम शामिल है. आइए जानते हैं क्रिकेट के 10वें नियम के बारे में-
नियम 10- पिच को कवर करना (Covering The Pitch)
10.1 मैच के पूर्व
मैच से पहले कवर्स का उपयोग ग्राउंड अथॉरिटी की जिम्मेदारी होगी और यदि आवश्यक हो तो इसमें पूरे ग्राउंड की कवरिंग शामिल हो सकती है.
हालांकि ग्राउंड अथॉरिटी कप्तानों को अपने खिलाड़ियों के नामांकन से पहले पिच का निरीक्षण करने के लिए उचित सुविधा प्रदान करेंगे. साथ ही अंपायरों को नियम 2 (द अंपायर्स), 6 (द पिच), 7 (द क्रीजेस), 8 (द विकेट्स), और 9 (प्लेइंग एरिया का रखरखाव) में निर्धारित अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए उपयुक्त सुविधा प्रदान करनी होगी
10.2 मैच के दौरान
जब तक टॉस से पहले कुछ और निर्धारित नहीं किया गया हो, मैच की प्रत्येक रात और मैच के दौरान किसी भी समय खराब मौसम की स्थिति में-
10.2.1 पूरी पिच और प्रत्येक छोर पर कम से कम 4 फीट / 1.22 मीटर पीछे तक कवर किया जाएगा.
10.2.2 जहां संभव हो, गेंदबाजों के रन-अप को कवर किया जाएगा.
10.3 कवर हटाना
10.3.1 यदि टॉस के बाद रात भर पिच को कवर किया जाता है तो प्रत्येक दिन खेल शुरू होने की संभावना दिखाई देने पर, जितनी जल्दी हो सके कवर्स हटा दिए जाएंगे.
10.3.2 यदि खराब मौसम से सुरक्षा के रूप में दिन के दौरान कवर का उपयोग किया जाता है या यदि खराब मौसम की वजह से रात में लगे कवर हटाए नहीं गए हों, तो जैसे ही परिस्थितियां अनुमति देती हैं तो उन्हें तुरंत हटा दिया जाएगा.
aajtak.in