Yuzvendra Chahal: 'रोहित भैया की कप्तानी में बढ़िया प्रदर्शन करूंगा..', वापसी पर बोले युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए हालिया महीने काफी निराशाजनक रहे हैं. चहल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली थी. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी उन्हें आईपीएल 2022 के लिए रिटेन नहीं किया था.

Advertisement
Yuzvendra Chahal (getty) Yuzvendra Chahal (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • टी20 वर्ल्ड कप में चहल को नहीं मिली थी जगह 
  • ..अब घरेलू क्रिकेट में शिरकत करने जा रहे चहल

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए हालिया महीने काफी निराशाजनक रहे हैं. चहल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली थी. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी उन्हें आईपीएल 2022 के लिए रिटेन नहीं किया था. अब चहल इन बातों को भुलाकर घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं.

युजवेंद्र चहल ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'मैं विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और हरियाणा को खिताब जीतने में मदद करना चाहता हूं. मैं नेट्स पर अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और अपनी गेंदबाजी का काफी लुत्फ उठा रहा हूं. हार्डवर्क का कोई विकल्प नहीं है, जो बीत गई सो बात गई. एक साल के अंतराल के बाद इस बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. मैं मौके का फायदा उठाना चाहता हूं.'

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 161 विकेट लेने वाले चहल का कहना है कि परिवार के सपोर्ट के चलते उन्हें निराशाजनक दौर निपटने में मदद मिली.

चहल ने बताया, 'विश्व कप जैसे मेगा-इवेंट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बनाना निराशाजनक था. मुझे लगता है कि मैंने आईपीएल में और श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन यह एक खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है.जब इसे स्थगित किया गया था, तब से मैं विश्व कप पर नजरें गड़ाए बैठा था. फिर भी, उस निराशा को दूर करने के लिए मुझे अपने परिवार से बहुत समर्थन मिला. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के ड्रेसिंग रूम में रहना शानदार था.'

गौरतलब है कि चहल पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के जरिए भारतीय सेटअप में लौटे.

चहल ने कहा, 'मैंने विराट भैया के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि टी20 प्रारूप में रोहित भैया की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करूंगा. मैं भारत-ए टीम में रहते हुए राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेल चुका हूं. वह एक इंटेलिजेंट क्रिकेट माइंड के एक महान कोच हैं. साथ ही, अब पारस म्हाम्ब्रे भी गेंदबाजी कोच हैं. मैंने उनसे अपनी गेंदबाजी पर चर्चा की. उनके इनपुट से मुझे निश्चित रूप से फायदा होगा.'

Advertisement

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement