KL Rahul Step Down from LSG Captaincy, IPL 2024: केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) लड़खड़ाती नजर आ रही है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में बुधवार (8 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी.
जबकि इस मैच में लखनऊ ने 166 रनों का टारगेट दिया था. जिसे हैदराबाद ने 9.4 ओवर में ही चेज कर लिया. इस शर्मनाक हार के बाद अब केएल राहुल की कप्तानी खतरे में आ गई है. साथ ही लखनऊ टीम के प्लेऑफ में पहुंचने का गणित भी गड़बड़ा गया है.
केएल राहुल कप्तानी छोड़ सकते हैं
अब लखनऊ टीम को इस सीजन में 2 मैच और खेलने हैं. यह दोनों ही मैच उसे हर हाल में जीतने होंगे. इसके बाद प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदारी मजबूत होगी. मगर इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इन बाकी बचे दोनों मुकाबलों से पहले केएल राहुल कप्तानी छोड़ सकते हैं.
इसका कारण है कि राहुल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाह रहे हैं. केएल राहुल 17 करोड़ रुपये के करार के साथ 2022 सीजन में लखनऊ टीम से जुड़े थे. यह इस टीम का पहला सीजन था. मगर अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 2025 में होने वाली IPL मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी केएल राहुल को रिलीज कर सकती है.
लखनऊ के पास अब 5 दिन का ब्रेक
आईपीएल के एक सूत्र ने नाम ना बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच से पहले 5 दिन का ब्रेक है. फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन समझा जा रहा है कि अगर राहुल बाकी बचे दो मैच में सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाते हैं तो मैनेजमेंट को कोई दिक्कत नहीं होगी.'
लखनऊ के खिलाफ बुधवार को हुए मैच में सनराइजर्स के ओपनर्स ट्रेविस हेड ने 30 गेंद पर नाबाद 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर नाबाद 75 रन बनाए थे. इसके दम पर 58 गेंदों पर 166 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया था.
पूरन हो सकते हैं टीम के अगले कप्तान
इस हार के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका का राहुल के साथ नाराजगी में बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. यदि राहुल कप्तानी छोड़ते हैं तो मौजूदा सीजन में टीम के सबसे प्रभावी बल्लेबाज और उप कप्तान निकोलस पूरन बाकी बचे दो मैच में यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं.
इसी मैच में पहली पारी में हैदराबाद के इसी मैदान पर लखनऊ टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा था. इसके अलावा पावरप्ले में केएल राहुल (33 गेंद में 29 रन) की धीमी बल्लेबाजी भी इस लुभावनी लीग में लखनऊ के उम्मीद से खराब प्रदर्शन का एक बड़ा कारण है और लगता है कि अंतत: गोयनका के धैर्य ने जवाब दे दिया है.
प्लेऑफ में पहुंचना लखनऊ के लिए मुश्किल
भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने 12 मैच में 460 रन बनाए हैं और एक बार फिर सीजन में 500 रन के आंकड़े को पार करने के करीब हैं, लेकिन समस्या उनका स्ट्राइक रेट है जो 136.09 का है. लखनऊ की टीम की दावेदारी हालांकि अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.
लखनऊ टीम 14 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसी के घर में और उसके बाद 17 मई को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने बाकी बचे दोनों मैच खेलेगी. यदि लखनऊ टीम दोनों मैच जीतती है, तो 16 अंक तक पहुंच सकती है. हालांकि माइनस.760 के नेट रन रेट में काफी सुधार कर पाना बेहद मुश्किल होगा.
aajtak.in