KL Rahul Shreyas Iyer: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, बाहर हो सकते हैं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर

एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाना है. इसके बाद भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से खेला जाएगा. मगर उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के दो स्टार प्लेयर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं...

Advertisement
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

KL Rahul Shreyas Iyer: एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. चोट और सर्जरी के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे स्टार प्लेयर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. उम्मीद लगाई जा रही थी कि दोनों की एशिया कप से वापसी हो सकती है.

Advertisement

मगर अब रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आया है कि यह दोनों पूरी तरह फिट नहीं हैं और एशिया कप से बाहर हो सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो फिर इन दोनों का वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल होगा. बता दें कि एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाना है. पाकिस्तान में 4 और बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे.

एशिया कप से बाहर हो सकते हैं राहुल-श्रेयस

क्रिकबज ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया है कि राहुल और अय्यर अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. ऐसे में दोनों को एशिया कप से बाहर किया जा सकता है. बता दें कि एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान इसी हफ्ते हो सकता है. 

वैसे राहुल और श्रेयस लगातार सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और फोटो शेयर कर फिटनेस के बारे में जानकारी देते रहे हैं. अब मुश्किल यह है कि यदि दोनों एशिया कप से बाहर होते हैं, तो उन दोनों का वर्ल्ड कप में भी खेलना मुश्किल होगा. दरअसल, एशिया कप के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलना है.

Advertisement

इस सीरीज में दोनों को मौका दिया जा सकता है. मगर तीन मैचों में खुद को वर्ल्ड कप के लिए फिट साबित करना बेहद मुश्किल होगा. साथ ही इन तीन वनडे मैचों से दोनों प्लेयर के सामने खुद की फॉर्म को भी साबित करना मुश्किल होगा.

राहुल-श्रेयस के सामने वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा

यदि इन दोनों ही टेस्ट में दोनों खरे नहीं उतरते या फिर दोनों को यह साबित करने का भी मौका नहीं मिलता है और उसके बावजूद उनका वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन होता है, तो यह सवालों के घेरे में भी रहेगा. हालांकि बगैर फॉर्म और फिटनेस साबित किए किसी भी प्लेयर का वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन होना बेहद मुश्किल है. ऐसे में राहुल और श्रेयस के सामने वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी एनसीए में रिहैब कर रहे थे. मगर यह दोनों पूरी तरह फिट हो गए हैं. साथ ही आयरलैंड दौरे के लिए दोनों का सिलेक्शन भी हुआ है. बड़ी बात है कि बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए कप्तानी भी सौंपी गई है. अब देखना होगा कि राहुल और श्रेयस किस तरह से टीम में वापसी कर पाते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement