KL Rahul, Ind Vs Sa: KL राहुल ने ऐसा क्या किया कि अंपायर ने टोका, बॉलर से मांगी माफी, Video

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को लगातार झटके पर झटके लगे, सिर्फ कप्तान केएल राहुल ही कुछ हदतक क्रीज़ पर टिक पाए. लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अंपायर ने केएल राहुल को टोका.

Advertisement
KL Rahul (Getty) KL Rahul (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • बल्लेबाजी करते वक्त अंपायर ने केएल राहुल को टोका
  • ऐन मौके पर केएल राहुल विकेट के सामने से हटे

KL Rahul: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत पस्त दिख रही है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को लगातार झटके पर झटके लगे, सिर्फ कप्तान केएल राहुल ही कुछ हदतक क्रीज़ पर टिक पाए. लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अंपायर ने केएल राहुल को टोका, जिसके बाद उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी. 

दरअसल, भारत की पारी के पांचवें ओवर में ही जब साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा बॉल डालने आए तब बॉल फेंकने से तुरंत पहले केएल राहुल सामने से हट गए. ऐसे में कगिसो रबाडा को अपने रनअप को रोकना पड़ा. 

विकेट के सामने से हटते ही केएल राहुल ने कगिसो रबाडा ने माफी मांगी और पिच से कुछ हटाने लगे. इसके तुरंत बाद ही अंपायर Marais Erasmus ने केएल राहुल को टोका और कहा कि अगली बार से अगर हटना हो तो थोड़ा जल्दी करें. 

Advertisement

आपको बता दें कि अक्सर ऐसा होता है कि जब पिच पर कोई धूल या कुछ दिक्कत नज़र आए, सामने स्क्रीन पर कुछ हलचल मचे तो बल्लेबाज विकेट के सामने से हट जाता है. लेकिन कोशिश ऐसी रहती है कि वह तब हटे जब बॉलर को दिक्कत ना हो. क्योंकि तेज़ गेंदबाज़ लंबे रनअप से आ रहा होता है ऐसे में अगर ऐन वक्त पर उसे रोका जाए तो काफी दिक्कत होती है. 

अगर टेस्ट मैच की बात करें तो भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली इस मैच में नहीं खेले, ऐसे में केएल राहुल को ही कप्तानी करनी पड़ी. टीम इंडिया की बैटिंग इस पारी में फेल ही दिखी, कप्तान केएल राहुल के अर्धशतक के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement